कुशीनगर : बजरंदल ने इस्लामिक जेहादियों के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन

कुशीनगर : बजरंदल ने इस्लामिक जेहादियों के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन

कुशीनगर,स्वतंत्र प्रभात। मेवात में धार्मिक ब्राजमंडल यात्रा पर निकले हिंदुओं पर सुनियोजित साजिश के तहत इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओ पर किया गया हमला अगजनी तोडफोड लुटपाट और लोगों को जिंदा जलाये जाने के विरोध में बुधवार को पडरौना नगर के मुख्य सड़क पर बैनरतले विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जोरदार तरीके से पडरौना शहर में प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मेवात में बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित "धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा" मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन "नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा" पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सेंकड़ों गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं। इस हमले में दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं हिन्दू तीर्थयात्री एवं बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिसके विरोध में 2 अगस्त बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध पडरौना में विश्व हिन्दू परिषद के बजरंगदल नें व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और हिन्दू जनमानस के लोग शामिल रहे। 

विरोध प्रदर्शन रैली कोतवाली पडरौना के सामने से शुरू होकर तिलकचौक, होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक होकर पुनः कोतवाली पडरौना के सामने आकर इस विरोध प्रदर्शन रैली समाप्त हुआ। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी नें की और नेतृत्व जिला संयोजक बजरंग दल नितेश कुशवाहा एवं जिला सह संयोजक बजरंग दल अक्षय साहनी के द्वारा किया गया, जिसमें जिला मंत्री सनत कुमार पांडे , जिला सह मंत्री माणिक चतुर्वेदी , जिला सह मंत्री संजय शाही , जिला संपर्क प्रमुख बृहस्पति मिश्रा , जिला कोषाध्यक्ष अमर , पडरौना प्रखंड अध्यक्ष बालदिव शर्मा , बिशनपुरा प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह बिसेन , दुदही प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,मुकेश दुबे ,दिनेश गुप्ता , सत्यम मिश्रा ,संतोष आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel