कुशीनगर : आकांक्षित ब्लॉक के दो गांवों के बीच एक किमी उखड़ी सड़क दे रही विकास की गवाही
विधायक मनीष जायसवाल को पत्र देकर ग्राम प्रधान ने सड़क मरम्मत करवाने की पुरजोर तरीके से अविलंब मांग किया

सड़क मरम्मत कराने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। पडरौना विधान सभा क्षेत्र के आकांक्षित विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम सभा पखनहा के सुगौली से ग्राम सभा अहिरौली के प्रधानमंत्री सड़क तक एक पिच रोड जाती है, जिसकी लम्बाई करीब एक किमी है जो सड़क आज से 25 वर्ष पूर्व बना था, इस समय पूरी तरह से उखड़ कर गड्ढे मे तब्दील हो गया है जिससे लोगो से आते जाने मे काफी परेशानी का शबब बन गया हैं, ग्रामीण और स्कूल के बच्चे साइकिल राहगीर हो या बाइक पर बैठी महिलाएं गिरकर चोटिल हो रही हैं जो सड़क लोगो के लिए तमाशबीन बन गया हैं।
अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ने लोकप्रिय सदर विधायक मनीष जायसवाल को पत्र देकर जनहित समस्या के तरफ दृष्टि आकर्षित कराकर अविलंब सड़क मरम्मत करवाने की मांग किया हैं। उल्लेखनीय हैं कि इसके पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दुबे को भी जनहित समस्या के आलोक में ध्यान केंद्रित करवाया गया, लेकिन उसका कोई प्रभाव नही दिखा हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List