संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत राखी बनाओ प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

चिल्ड्रेन्स एकेडमी विद्यालय व मीरपुर शाखा में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत राखी बनाओ प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

लखीमपुर खीरी।

संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में राखी बनाओ प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गईं।भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा विगत 21अगस्त से चल रहे संस्कृति सप्ताह 2023 के अन्तर्गत पांचवां व छटा दिन राखी बनाओ प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता के नाम रहा। स्थानीय चिल्ड्रेन्स एकाडेमी विद्यालय की सिविल लाइन व मीरपुर शाखा में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की। 

भारतीय संस्कृति, कला, चन्द्रयान 3, बन्धुत्व भाव, तिरंगे की शान व भाई-बहन के स्नेह आदि को अपनी राखियों के माध्यम से दर्शाया। निर्णायक मण्डल को विजेता/उपविजेता का चयन करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। निर्णयोंपरान्त राखी बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप प्रथम (कक्षा 3 से 5) में आयुष कटियार विजेता व अविका गुप्ता उपविजेता, जूनियर ग्रुप द्वितीय (कक्षा 6 से 8) में नाइशा अग्रवाल विजेता व आकृति सिंह उपविजेता रहीं। इसीप्रकार सीनियर ग्रुप (कक्षा 9 से 12) में शार्यना गुप्ता विजेता व अंशिका वर्मा उपविजेता चुनी गईं। भारतीय तिरंगे व संस्कृति को दर्शाती हुयी शानदार राखी बनाने हेतु वैभव वर्मा व आकर्षि गुप्ता को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रमों की चल रही श्रंखला में चिल्ड्रेन्स एकाडेमी विद्यालय की मीरपुर शाखा में पर्यावरण संरक्षण व सड़क सुरक्षा विषयों पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। लगभग 125 बच्चों ने इसमें सहभागिता की। पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा पर अनेक आकर्षक व प्रेरणादायक स्लोगन लिखे गए। संस्था द्वारा इनमें से कुछ चुनिंदा स्लोगन पर्यावरण मंत्रालय व सड़क मंत्रालय को भेजें जाने की योजना है। स्लोगन प्रतियोगिता में भी विजेता व उपविजेता पुरस्कार क्रमशः राधिका गुप्ता व लिया सिंह को दिया गया।

उक्त प्रतियोगिताएं संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं में विद्यालय की एम.डी. श्रीमती कुमुद गोविल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध तंत्र के प्रमुख पी०सी०गोविल व प्रेरणा मैम, प्रधानाचार्या श्रीमती कमल शर्मा के साथ विद्यालय शिक्षक समुदाय से रीना राय, सोनम सिंह, पंकज गुप्ता, विनय मिश्रा, आकाश मदनानी, अमलन मैत्रा, प्रभजीत सिंह, प्रज्ञा, अमित, पूर्वी, तहज़ीब, पूनम एवं ज्योति की सक्रिय सहभागिता रही। 

संस्कृति शाखा से अध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह, सचिव रूपाली शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजशेखर, महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना, शाखा समन्वयक अनुज शुक्ला, रंजना गुप्ता, आलोक शुक्ला, सांची माथुर, मोनी पाण्डेय, राधा मिश्रा, नीलम गुप्ता, रानी तिवारी, माला शास्त्री, पुष्पांजलि सिंह, दुर्गेश गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

प्रतियोगिताओं के सुगम प्रस्तुतीकरण व प्रभावी अभिव्यक्ति में संस्था के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व संस्थापक सदस्य कुलदीप गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel