जिला अधिकारी खीरी के आदेशों को खुला चुनौती दे रहा फर्जी डॉक्टर बसीर
40 वर्षों से कर रहा हूं झोलाछाप डॉक्टर कई डीएम और सीएमओ आए और चले गए मैं डॉक्टरी करता था करता रहूंगा बशीर
On
फर्जी डॉक्टरी करने के मामले में एक बार जेल भी जा चुका है झोलाछाप डॉक्टर बसीर फिर भी लोगों की जान को जोखीममें डाल रहा तथा कथित डॉक्टर
लखीमपुर खीरी एक तरफ जहां शासन व जिला अधिकारी खीरी के आदेश पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता के नेतृत्व एवम कुशल पर्यवेक्षण में जहां अभियान चला कर झोलाछाप डॉक्टरों एवं फर्जी नर्सिंग होम पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कस्बा अंदेश नगर जो मुख्यालय से लगभग चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यहां पर अपनी लाल पीली नीली हरी लाल गोलियां युक्त दुकान सजाए बैठा दबंग झोला छाप डॉक्टर जिला अधिकारी खीरी व सी एम ओ खीरी के आदेशों को दरकिनार करके बेखौफ फर्जी क्लीनिक चला रहा है उसकी जुबानी सत्य माने तो वह कहता है कि हमें 40 वर्ष डॉक्टरी करते हो गए न जाने कितने डी एम तथा सीएमओ आयऔर चले गए हम आज भी अपनी जगह पर ही डॉक्टरी कर रहे हैं मेरा क्या कर लेंगे मैं जेल चला जाऊंगा।
चंद्र दिनों में वापस आकर फिर दवा खाना चलाऊंगा मेरा क्या कर लेगा कोई मैं पहले भी जेल जा चुका हूं ठीक इसी तर्ज पर कस्बा अंदेश नगर में एक और फर्जी नर्सिंग होम पंजीकरण रहित धड़ले से संचालित किया जा रहा है इसके संचालक की जुबानी सत्य माने तो इसको लालजी पासी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त होने की बात कही गई है नर्सिंग होम के संचालक राजीव वर्मा द्वारा एलानिया कहा जा रहा है।
की एसीएमओ लालजी पसी साहब आए थे और उन्होंने कहा है कि आप अपना नर्सिंग होम चलाइए उन्हीं के आदेश पर मैंने बोर्ड उतार कर रख लिया है ऐसे में शासन की मंशा व जिला अधिकारी खीरी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के आदेशों का प्रभावी अनुपालन होना नामुमकिन सा प्रतीत होने लगा है स्वास्थ्य विभाग के चंद्र लोगों का मिल रहा संरक्षण उक्त कथित डॉक्टर एवं गैर पंजीकृत नर्सिंग होम के लिए संजीवनी का काम करता दिखाई पड़ रहा है।
उक्त तथाकथित डॉक्टर बसीर पर स्वास्थ्य महकमा के जिम्मेदारों की कृपा बरसाने के मामले की चर्चा जोरो पर है ग्रामीणों द्वारा नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया उक्त झोलाछाप डॉक्टर बसीर द्वारा सीएचसी अधीक्षक फुलबेहङ व यहां के वरिष्ठ फार्मासिस्ट को सुविधा शुल्क भेजने के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है और यह बेखौफ होकर दवा खाना चल रहा है अब देखना यह है।
की मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त झोलाछाप तथा कथित फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है या फिर जन चर्चाओं की बात ही सत्य साबित होती है फिलहाल मामले की लिखित शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र के माध्यम से संबंधित शिकायत निवारण प्रणाली उत्तर प्रदेश की शिकायत संख्या 400 153 2 3 0 3 4 9 1 3 के माध्यम से कार्यवाही की मांग की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List