महाकुंभ मेले में अध्यात्म छोड़ ग्लैमर को बढ़ावा देने वालो पर बरस पड़े महामंडलेश्वर
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
प्रयाग में महाकुंभ मेला प्रारंभ हो चुका है तब पूरे भारतवर्ष और दुनिया के कोने कोने से विविध वेशभूषा और अपनी साधना में रत साधु संतों का आगमन हो रहा है, उन संतों के बीच संस्कृत भाषा के वेदान्त विषय में 3 बार केंद्र सरकार से गोल्ड मेडल प्राप्त संत महात्मा का भी आगमन हुआ है, जिनका नाम महामंडलेश्वर श्री ऋषि भारती महाराज, जो गुजरात से आये हुए हैं।
महामंडलेश्वर ऋषि भारतीजी महाराज ने 2008 में पूरे भारत में प्रथम क्रमांक के साथ वेदान्त विषय का अभ्यास पूर्ण करके "वेदान्ताचार्य "की उपाधि प्राप्त हुई है पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर जी ने बताया कि प्रयागराज संतों की धरती है और कुंभ अध्यात्म का संगम ऐसी धरा पर 144 के बाद लगे इस महाकुंभ में जहां अध्यात्म से जुड़ी चीजे प्रदर्शित होनी चाहिए वहाँ मॉडल और किसकी सुंदर आखे है किसकी सुंदर बाते है जैसी चीजे वायरल हो रही है
आगे महामंडलेश्वर जी ने बताया की जिस हिसाब से ये चीजे वायरल हो रही है वो सनातन को कमजोर और कर रही है और ऐसी चीज़ो का प्रचार प्रसार त्वरित प्रभाव से रुकना चाहिए आगे उन्होंने आई आई टी एन बाबा के अखाड़े से निकाले जाने पर कहा की जिन लोगो की लगता है की वो पागल है वो उसे हमारे पास लाए हम उसे ठीक करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List