स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम सभा धनेशा राजपूत में कचरे का ढेर

गंदगी से बजबजाती नाली बढ़ रहा संक्रामक बीमारियों का खतरा

   स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम सभा धनेशा राजपूत में कचरे का ढेर

शुकुल बाजार अमेठी। जहां विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत कुछ ग्राम सभाओं में आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायत रहती है, वही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की धज्जियां उड़ा रही ग्राम सभा धनेशा राजपूत में लगे कचरे के ढेर। यही नहीं इसी ग्राम सभा में विकासखंड का कार्यालय बना हुआ है और जिय ग्राम सभा में विकासखंड का कार्यालय हो जहां एडियो पंचायत, वीडियो और सभी ग्राम सचिवों का प्रतिदिन आना जाना हो वहीं अगर गंदगी का ढेर लगा है तो अन्य ग्राम सभाओं के हालात क्या होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जरिए सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व ग्रामीण क्षेत्रों को बीमारियों से बचाना है।
 
लेकिन शुकुल बाजार कस्बा होते हुए ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर ही कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, यही नहीं कटरा चौराहे सहित पूरे बडगाइन और पूरे गोसाईन में नालियां गंदगी से पटी पड़ी हुई हैं और गंदगी से बजबज रही है जिसके चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बड़ा है जबकि कूड़ा उठाने के लिए ग्राम सभाओं में गाड़ियां भी खरीदी गई है साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन जब विकासखंड मुख्यालय की ग्राम सभा के हालात बद से  बद्तर है तो अन्य जगहों पर सफाई के नाम पर क्या हालात होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। उक्त मामले में एडियो पंचायत शुकुल बाजार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel