कुशीनगर :  वर्ष 2025-26 हेतु विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य हुआ निर्धारित

कुशीनगर :  वर्ष 2025-26 हेतु विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य हुआ निर्धारित

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

 कुशीनगर।    जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2025- 26 में पौधरोपण हेतु जनपद में 35.00 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष विभागवार अलग अलग लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष कुशीनगर हेतु वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित कुल 32 संबंधित विभागों का वर्ष 2025 पौधरोपण के लक्ष्य का निर्धारण हुआ है। 

 उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के क्रम में बताया कि वन विभाग को 1038900, पर्यावरण विभाग को 149000, ग्राम्य विकास विभाग को 1571000, पंचायतीराज विभाग को 160000, राजस्व विभाग को 132000 एवं नगर विकास विभाग को 21000 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग,सिंचाई एवं जल संसाधन,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, रेशम कृषि विभाग सहित कुल 32 विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। 

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित लक्षणों की प्राप्ति हेतु अग्रिम मृदा कार्य हेतु स्थल चयन कर चयनित स्थलों की सूची तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग़ कुशीनगर के कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि स समय पीएमएस पोर्टल पर अपलोड/ फीडिंग की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन में हेतु वृक्षारोपण कार्य योजना प्रभागीय वनाधिकारी कुशीनगर को तत्काल प्रस्तुत करें।

वृक्षारोपण से संबंधित विभाग के अधिकारी वर्ष 2025 वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करना एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel