बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च हुई होंडा SP 125, अतुल होन्डा ख़जनी भव्य लांचिंग
गोरखपुर मुख्यालय से 23 किमी दूरी पर स्थित अतुल होंडा शो रूम पर नई बाइक के लांचिंग पर भव्य आयोजन देखिए स्वतंत्र प्रभात की रिपोर्ट
ब्यूरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर /ख़जनी :नई होंडा SP 125 में डिजाइन के तौर पर थोड़े बदलाव किए हैं जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन दिया गया है। वहीं, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी साथ 4.2-इंच TFT स्क्रीन भी दी गई है
ख़जनी अतुल होंडा शोरूम में आई हौंडा एसपी 125 डीलक्स होंडा का नई वर्जन का लांचिंग हुआ ,अतुल हौंडा ख़जनी में बड़े धूम के साथ उतारा गया ,अतुल होंडा के प्रोपराइटर अतुल धर द्विवेदी ने बताया ने की भारत में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल SP 125 डील्सका 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। बाइक में OBD 2B नॉर्म्स के अनुरूप बदलाव के साथ-साथ कुछ दूसरे अपडेट भी किए गए हैं। कंपनी ने SP 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 91936 रुपये और डिस्क वर्जन को 1 ,00,110 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
धांसू फीचर्स से लैस हो गई बाइक
होंडा ने डिजाइन के मामले में मोटरसाइकिल में थोड़े बदलाव किए हैं जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप कम्पैटिबिलिटी के साथ 4.2-इंच TFT स्क्रीन को शामिल करके टेक्नोलॉजी के मामले में और भी एडवांस हो गई है। राइडर अब इस स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्सेस कर सकते हैं।लांचिंग के दौरान शिवम ,धर्मात्मा शुक्ला आरडी शुक्ला, सानिया राय, अजय ,राजकपूर पांडेय,राजकुमार त्रिपाठी ,अभिषेक त्रिपाठी, राम प्रताप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे । प्रोपराइटर कंटैक्ट 7526016441
Comment List