किस सक्षम अधिकारी के आदेश विद्यालय की जमीन पर लहलहा रही मास्टर साहब की गेहूं की फसल
On
लखीमपुर खीरी- मामला विकासखंड फूलबेहड की ग्राम पंचायत बड़ागांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज है जमीन पर मास्टर साहब द्वारा बोई जा रही गेहूं धान व गन्ने की फसल से जुड़ा मामला है ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की मिली भगत से उक्त शिक्षक द्वारा विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करके कृषि कार्य किया जा रहा है जिस विद्यालय के अभूतपूर्व अपूर्णनीय क्षति हो रही है विद्यालय की जमीन राजस्व अभिलेखों में विद्यालय के नाम दर्ज कागजात है।
उस जमीन का ना तो कभी ठेका हुआ है और ना ही कभी बोली या मुनादी ही इस हेतु कराई गई है यह सारा खेल प्रधान एवं प्रधान अध्यापक तथा उक्त जमीन पर कब्जा मास्टर साहब की मिली भगत से खेला जा रहा है इस मामले पर ना तो बी॰एस॰ए॰ सहित क्षेत्रीय लेखपाल की नजर पढ़ पा रही है जिसका फायदा उठाते हुए।
विद्यालय के मास्टर साहब द्वारा बेखौफ कृषि कार्य कराया जा रहा है यदि इस जमीन का ठेका भी हुआ माना जाए तो कब इसके लिए मुनादी कराई गई और कितने लोग बोली में शामिल हुए सबसे उच्च बोली बोलने वाले बोली द्वारा बोली की धनराशि विद्यालय के किस खाते में जमा कराई गई यह ग्रामीणों का सवाल है जनता जानना चाह रही है आखिर मामला है क्या इस रहस्य से आखिर कब परदा उठ पाएगा यह अहम सवाल लोगों के जेहन मे घर कर रहा है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List