छह लोगों ने हत्या आरोप में काटी जेल, मृतक निकला जिंदा

-ग्रामीणों ने पुलिस पर जिंदा युवक की हत्या में जेल भेजने का लगाया आरोप 

छह लोगों ने हत्या आरोप में काटी जेल, मृतक निकला जिंदा

-सही जांच के लिए एस एसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र 

मथुरा- जनपद में अजीबोगरीब मामले निकाल कर सामने आ रहे हैं जिससे पुलिस कठघरे में खड़ी हो रही है। 9 माह पहले एक जिंदा युवा की हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि थाना जैंत के अंतर्गत गांव जैंत में 1 अप्रैल 2024 को लोकेश पुत्र लक्ष्मण सिंह का शब ट्रेन की पटरी पर छत-विक्षत अवस्था में मिला था लोकेश के पिता लक्ष्मण सिंह ने थाने पर तहरीर दी थी कि मेरे पुत्र की हत्या कर ट्रेन के आगे फेंक दिया है प्रार्थना पत्र में सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने इस पूरे मामले में चार्जशीट करते हुए 6 लोगों को जेल भेज दिया।
 
हत्या अभियुक्त जेल से जमानत पर रिहा हुए तो कुछ मामला और निकला , मृतक लोकेश पुत्र लक्ष्मण नहीं है असली मृतक प्रशांत पुत्र लक्ष्मण है लोकेश ने अपने बायोमेट्रिक अंगूठे से 20 म ई 2024 तक राशन लिया है संजय सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया लोकेश प्रशांत के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर प्रशांत के नाम पर आर्मी की नौकरी भी कर रहा है। प्रशांत लोकेश का बडा भाई है। लोकेश ने गांव की वोटर लिस्ट में भी दोनों अलग-अलग फोटो पर नाम प्रशांत है। पुलिस ने चार्ज शीट में लोकेश की हत्या दर्शायी है। लेकिन संजय सिंह के अनुसार दस्तावेज में लोकेश जिंदा है प्रशांत मर चुका है । इस पूरे मामले में जांच चल चल रही है अरविंद कुमार एसपी सिटी मथुरा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel