मास्क टीवी ओटीटी पर जल्द होगा रामनामी समुदाय का प्रीमियर .!

मास्क टीवी ओटीटी पर जल्द होगा रामनामी समुदाय का प्रीमियर .!

 
मास्क टीवी ओटीटी अपने नए नए कन्टेन्ट को लेकर हमेशा चर्चा का केंद्रबिंदु बने रहता है। अभी हाल फिलहाल में उसपर रिलीज़ हुई वेबसिरिजों ने अच्छी खासी व्यूवरशिप व टीआरपी बटोरी थी , और अब उसी कड़ी में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रामनामी समुदाय नाम से एक लघु फ़िल्म का प्रीमियर होने जा रहा है ।
रामनामी समुदाय - मानवता के सार को उजागर करने वाली एक सम्मोहक लघु फिल्म है जो जल्द ही मास्कटीवी ऐप पर प्रीमियर होगी ।
 
विजेंद्र प्रताप बरेठ और तौसीफ आलम द्वारा लिखित, "रामनामी समुदाय" गरीबी और भेदभाव की दोहरी चुनौतियों का सामना करने वाले एक समर्पित व्यक्ति सुखीराम की कहानी कहती हुई लघु फ़िल्म है ।
 
मानवीय भावना को संवेदनात्मक रूप से उजागर करने वाली कहानियों को प्रदर्शित करके मास्कटीवी सहानुभूति, समझ और एकता की दिशा में बाकी के प्लेटफॉर्म से एक कदम आगे चल रही है । और आज के युग मे यह अपनेआप में बहुत बड़ी सफलता है ।
मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार “रामनामी समुदाय “ के माध्यम से एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार रहें ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel