बेखौफ चोरों ने पार कर दिया हजारों सामान

शिवगढ़ न.पं.के पूरे मालिन गांव के पास की घटना

बेखौफ चोरों ने पार कर दिया हजारों सामान

शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली वार्ड में अरविंद कुमार पासी के मकान में पीछे के रास्ते से पहुंचे चोरों ने कमरे के अन्दर का ताला तोड़कर हजारों का सामान पार कर दिया है। शिवली वार्ड निवासी अरविंद कुमार पासी का नहर के पास मकान बना है जिसमें उनके पिता राम बिहारी रहते हैं अरविंद कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं दो-तीन दिन से पिता की तबियत खराब हो जाने के कारण उनके मकान में कोई नहीं था।
 
मकान में ताला लटक रहा था। शुक्रवार को अरविंद कुमार को उनके पिता ने सूचना दी की मकान के पीछे से अन्दर दाखिल हुए  चोर कमरे के अन्दर रखा गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी,  पीतल के बर्तन सहित लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर ले गये हैं। दिल्ली से वापस आए अरविंद कुमार  ने शनिवार की शाम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है थाने में किसको तहरीर मिली है इसकी जांच करवा रहे हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel