प्रशासनिक अनदेखी के चलते अनभिज्ञ डाक्टर 

बेखौफ कर रहे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़      

प्रशासनिक अनदेखी के चलते अनभिज्ञ डाक्टर 

बांदा- जनपद बाँदा में  अवैध कमाई भ्रष्टाचार का एक ऐसा कारनामा जिसकी संलिप्तता में धरती का भगवान कहा जाने वाला इंसान भी अपना फर्ज निभाना तक भूल जाता है अब मामला चाहे ट्रामा सेंटर का हो या फिर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का दोनों जगह पर दलालों का जमावड़ा है और उनके इस कार्य में सहायक बनते हैं कुछ जूनियर डॉक्टर जो इनका भरपूर सहयोग करते हैं। 
 
अभी हाल ही में आवास विकास की घटना मे एक डॉक्टर द्वारा किए गए गलत आपरेशन की वजह से एक व्यक्ति की जान तक चली गई थी जिसका मामला कई दिनों तक अखबारों एवं सोशलमीडिया की सुर्खियों में रहा जिसकी यादें अभी लोगों के मानस पटल से हटी भी नहीँ थी कि एक और मामला रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से सामने आ रहा है एक जूनियर डॉक्टर जिसका नाम डाक्टर मनोज कुमार माहोर बताया जा रहा है आपरेशन के लिए अपने सीनियर डॉक्टर के नाम पर मरीज से 25000/ रूपये वसूलता है और पूर्ण अनुभव ना होते हुए भी मरीज के आपरेशन को स्वयं अंजाम दे देता है जिसके कारण मरीज का आपरेशन असफल रहता है और मरीज जिंदगी और मौत से संघर्ष करने लगता है। 
 
जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे मरीज जागेश्वर रैक्वार के पुत्र सुरेश रैकवार निवासी शंकर बाजार पुकारी ने बताया कि उनके पिता को पेशाब करने मे परेशानी थी जिन्हें हमलोग राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा लेकर गये जंहा पर एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि आप महाराणा प्रताप (घोड़ा) चौराहे के पास डॉक्टर मनोज को दिखा दीजिये तो हमनें कहा कि नहीं हमें तो मेडिकल कॉलेज में अच्छे डाक्टर को दिखाना है  तभी उसने कहा कि आप डाक्टर मनोज को दिखाइए  और ओं आपको सीनियर डॉ के  पास उन्हें ले जाएगें हम पीड़ित थे तथा हमारे सामने हमारे पिताजी की तकलीफ सामने थी हमें लग रहा था।  
 
कि वो शीघ्र स्वस्थ हों जाए  सूत्रों की माने तो  डॉक्टर मनोज कुमार माहोर असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी विभाग रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा से मिले जंहा पर उन्होंने हमसे 25000/ रूपये आपरेशन करने के लिए लिए और कहा कि आपरेशन डॉक्टर सोमेश त्रिपाठी ही करेगें किंतु बाद में पता चला की डाक्टर सोमेश त्रिपाठी को हमारे मरीज के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है आपरेशन भी डाक्टर मनोज ने ही किया जिससे नतीजा यह निकला की 7 अक्टूबर 2023 से आज तक में इनके इलाज से हमारे मरीज के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही है। 
 
हुआ वल्कि उनकी हालत दिन बा दिन बिगड़ती जा रही है जबकि प्रतिदिन लगभग 2000 से3000₹ तक की दवायें बाहर मेडिकल स्टोर से मंगाई जा रही हैं अब हमारे पास इतना पैसा भी नहीं बचा है की हम इस हालत पर अपने मरीज को अन्यत्र कहीं दिखा सकें जिसके संम्बंध  में सुरेश रैकवार ने कालेज  प्रसाशन सहित जिला अधिकारी से ऐसे अनभिज्ञ डाक्टरों एवं दलालों द्वारा सरेआम की जा रही लूट एवं मरीजों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ के प्रति संज्ञान लेते हुये कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है!
 
अब देखना है की हमारे मुख्यालय जनपद बांदा की कमान संम्भाले कर्तव्यनिष्ठ, तेजतर्रार, तथा न्यायप्रिय जिलाधिकारी महोदया  दुर्गाशक्ति नागपाल एवं मेडिकल कालेज प्रशासन ऐसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में कामयाब हो रहे हैं या फिर इसी तरह गरीब इन भ्रष्टाचारियों के चुंगल में फंसकर अपना तन और धन इन भ्रष्टाचारी निरंकुश यमराज़ों के हाथों सौपते हुये असमय अपने जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करता दर दर भटकता नजर आता रहेगा!!
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel