अटल भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

अम्बेडकर नगर।
भाजपा की स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के नेतृत्व और विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय, विधायक धर्म राज निषाद, चेयर मैन चंद्र प्रकाश वर्मा, ओमकार गुप्ता एवं भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारत माता एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यालय के प्राचीर पर पार्टी का ध्वज फहरा कर मिष्ठान वितरण कर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला कार्यालय अटल भवन की साफ सफाई कर फूल मालाओं और झालरों से सजाया गया।
पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय चेयर मैन चंद्र प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी लेकिन इसकी बुनियाद स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में ही भारतीय जन संघ बनाकर कर दी थी। कहा कि अपनी स्थापना के 45 वर्षों में भाजपा ने न केवल तीसरी बार केंद्र की सरकार बनाई है अपितु 19 राज्यों में भाजपा सहयोगियों के साथ सरकार में है। उत्तर प्रदेश के संगठन की जिम्मेदारी माधव प्रसाद त्रिपाठी से शुरू हो कर भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में संगठन तेजी आगे बढ़ रहा है।
कहा कि भाजपा के प्रदेश में 98 सांगठनिक जिले और 1 लाख 62 हजार 4 सौ 59 बूथ हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने 2205500 नए आयुष्मान भारत कार्ड, 161699 उज्ज्वला कनेक्शन, 272252 जीवन ज्योति बीमा एवम नगरों में 385533 उज्ज्वला योजना, 387490 आयुष्मान भारत कार्ड और 358000 पीएम स्वनिधि योजना के द्वारा भाजपा हर क्षेत्र के लोगों के साथ सम्पर्क में है। कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना बाधा के स्नान कराने का गौरव प्रदेश सरकार ने हासिल किया है। 7 लाख 50 हजार सरकारी नौकरी, 15 करोड़ गरीबों को राशन, हर जिले में मेडिकल कॉलेज सहित तीर्थों एवं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों भरपूर विकास तेजी से चल रहा है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह, रमा शंकर सिंह, डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, सुरेश कन्नौजिया, डॉ आनंद बहल, चंद्रिका प्रसाद, संजय सिंह, विवेक मौर्य, बजरंगी पाठक, अमित पाण्डेय, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह,अखण्ड प्रताप वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, नंद कुमार तिवारी राना, मनोज गुप्ता, अंकित पाण्डेय, शशि द्विवेदी, अरविंद सिंह डिंपू, शाश्वत मिश्र, मनीष मिश्र सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List