पौराणिक श्रवण धाम में विधि पूर्वक अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

शासन के निर्देशानुसार जिले अन्य ब्लॉक में भी आयोजित हुआ अखण्ड रामायण पाठ, श्रीराम नवमी के अवसर पर भक्तिमय रहा जिला

पौराणिक श्रवण धाम में विधि पूर्वक अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

अम्बेडकर नगर

शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रेरणा से जनपद अंबेडकर नगर के जनपद स्तर के साथ-साथ समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों के विभिन्न मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी/ रामनवमी के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन अखंड रामायण पाठ/ दुर्गा सप्तशती पाठ/ देवी गायन कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। जनपद स्तर पर शासन के निर्देशों के क्रम में अष्टमी के दिन  पौराणिक स्थल श्रवण क्षेत्र धाम कटेहरी तहसील अकबरपुर अंबेडकर नगर में स्थापित भव्य श्री राम जी की प्रतिमा के श्री चरणों में जिला प्रशासन द्वारा अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे किया गया।

IMG-20250406-WA1083

यह अखण्ड रामायण पाठ निरन्तर 24 घंटे लगातार चलता रहा, जिसमें जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुगण ,जिले के अधिकारीगण आदि की उपस्थिति में पूज्य संत जनों द्वारा धार्मिक विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ अखण्ड रामायण पाठ का वाचन किया गया। अखंड रामायण पाठ पूर्ण होने के अवसर पर माननीय एमएलसी श्री हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, श्रवण क्षेत्र धाम की पुजारी बच्ची देवी, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अरविंद त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि अश्विनी सिंह, तहसीलदार अकबरपुर, अपर जिला सूचना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कटेहरी, खंड विकास अधिकारी टांडा जनपद स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इस दौरान श्रवण क्षेत्र धाम में स्थित महर्षि वशिष्ठ यज्ञशाला में पूरे विधि विधान के साथ हवन, पूजन तथा आरती किया गया।

IMG-20250406-WA0999

इस अवसर पर श्री राम प्रतिमा के परिसर में मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं का माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी गणों द्वारा पैर धुलकर धार्मिक रीति रिवाज से कन्या पूजन किया गया एवं भोजन कराया गया तथा भक्त जनों में प्रसाद वितरण किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक कृषि द्वारा जनपद की ड्रोन दीदियों के ड्रोनो के माध्यम से धाम में उपस्थित भक्तजनों पर ड्रोन के माध्यम से महाकुंभ के पवित्र गंगाजल का छिड़काव किया गया।


      इसके उपरांत श्रवण क्षेत्र धाम में आयोजित भव्य भंडारे में भंडारे में माननीय एमएलसी, माननीय विधायक कटेहरी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सही अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मिकों व बड़ी संख्या में उपस्थित आसपास के निवासियों एवं श्रद्धालुगणों के साथ प्रसाद ग्रहण किया गया। 
          शासन के निर्देशों के क्रम में इसी तरह का आयोजन समस्त विकास खण्डों/तहसीलों के राम जानकी मंदिर इंदौरपुर, कम्हारिया जहांगीरगंज, हनुमान मंदिर सदरपुर, महादेवा घाट, माता मंदिर अमेदा मठिया टांडा, हनुमानगढ़ हरैया, काली माता मंदिर हंसवर बसखारी, दुर्गा माता मंदिर रफीगंज भियांव, राम जानकी मंदिर ढोलबाजवा रामनगर, राम जानकी मंदिर जलालपुर सहित विभिन्न मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ/देवी गीत आदि प्रकार का धार्मिक आयोजन किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel