मुकेश अम्बानी से मांगी गयी 20 करोड़ की फिरौती, नहीं दिया तो जान से मरने की धमकी

देश के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी अज्ञात शख्स ने मुकेश अंबानी को ईमेल भेजकर फिरौती की मांग की है। फिरौती में मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। अंबानी को ये धमकी 27 अक्टूबर की शाम को मिली है, जिसमें कहा गया है कि अंबानी को देश के बेस्ट शूटर्स से मरवा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईमेल में लिखा गया था।
कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मरवा देंगे। हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स है। ये ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत गामदेवी पुलिस में दर्ज हुई है जिसमें अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
अंबानी और उनके परिवार को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अंबानी परिवार को मिली धमकियों के कारण ही बीते वर्ष गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को Z से बढ़ाकर Z+ कर दिया था। बता दें कि इस सुरक्षा पर जो भी खर्चा आता है उसका भुगतान खुद अंबानी ही करते है। अनुमान के मुताबिक ये खर्च हर महीने 40 से 45 लाख रुपये तक होता है।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 के अक्टूबर में भी मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। इस दौरान दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन कर अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी नीता अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ने की धमकी दी थी।
वहीं फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर के पास लावारिस एसयूवी मिलने से सनसनी फैली गई थी। मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी एसयूवी बरामद हुई थी। इसमें एक चिट्ठी भी मिली थी जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List