ब्राउन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, कहा से लाया किसको पहुंचना बना असमंजस।

ब्राउन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, कहा से लाया किसको पहुंचना बना असमंजस।

पलिया कलां गौरीफंटा खीरी। गौरीफंटा बॉर्डर पर पुलिस व एस एस बी द्वारा चलाएं जा रहे संयुक्त टीम ने एक नेपाली व्यक्ति के पास से  8.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर लिया वही पकड की कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया।लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण बात यह समझ में नहीं आया कि आखिर यह नेपाली व्यक्ति ब्राउन शुगर कहां से लाया और कहा ले जा रहा था। 
 
जबकि पुलिस ने यह सूचना सोशल मीडिया के तहत कुछ पत्रकारों को उपलब्ध करा दी लेकिन पूरी जानकारी देना ही भूल गए। आपको बता दें की इन दिनों नेपाल में अभी हाल ही के महीनों में कई भारतीय ब्राउन शुगर की तस्करी के साथ पकड़े जा चुके हैं और नेपाल द्वारा बड़ी कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन इंडो नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर छिट-पुट कार्रवाई करते हुए सिर्फ उन लोगों को पकड़कर वह वाही लूटी जाती है जो व्यक्ति इस धंधे में या तो नए‌ होते हैं या फिर किसी न किसी ड्रग्स माफियाओं का शिकार हुए होते हैं। 
 
कुछ साल पहले एक ब्राउन शुगर के बड़े अपराधी ने एक नेपाली युवक को चारा बनाते हुए अपनी मां की दवाई बात कर नेपाल में देने के लिए कहा जो कि वह भोला भाला व्यक्ति दवाई समझकर उस पुड़िया को नेपाल ले ही जा रहा था तभी किसी मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही उस युवक को मेन नाके पर ही धर दबो लिया गया पूछताछ में जब उसने खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए। सूत्र द्वारा जानकारी दी गई की ऐसे गौरीफंटा बार्डर पर तस्कर टैक्सी माफिया और दिन भर गौरीफंटा बार्डर पर बिना काम काज किए खाली बैठकर इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए माफियाओं द्वारा भोले भाले लोगों को फंसा कर कार्य कराए जाते है।
 
इसमे सबसे बड़ी बात जो लोग पकड़े जाते है इस काम में ना तो कभी पड़े थे और ना ही कोई ऐसा अपराध उन पर पहले से है। वहीं संयुक्त टीमों द्वारा लूटी जा रही वाहवाही भी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में साबित हो रही है की क्या इंडो नेपाल सीमा पर घूम रहे फर्जी लोगों के चंगुल में ही पूरा सिस्टम फंसकर रह गया है और अगर नहीं तो जिनपर कार्रवाई की जाती है तो पलिया पत्रकारों को जानकारी क्यों नहीं उपलब्ध कराई जाती जबकि नेपाल से पकड़ी गई पूरी सूचनाएं नेपाली सिम और सीमापर बैठे दलालों द्वारा खूब फैलाई जाती है जो खबरे नेपाल से भेजी जाती है।
 
उसमे साफ साफ लिखा जाता है कि नेपाल में ड्रग्स या ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए व्यक्ति भारत के बंगवान सूडां कजरिया से लेकर आ रहा थातो फिर जो नेपाली पकड़े जाते हैं वह कहा से लेकर आ रहें थे और कहां देने जा रहे थे इसकी जानकारी आखिर कौन देगा क्या कहीं ना कहीं बड़े षड्यंत्रकारी और अपराधी को बचाने के लिए या खुलासा आधा अधूरा ही किया जाता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel