केरल ब्लास्ट में 1 की मौत 36 लोग घायल, स्वास्थ कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द

केरल की एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। इस धमाके के बाद केरल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बातचीत की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि यह घटना उसे समय हुई जब कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना चल रही थी। इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बातचीत की है। विस्फोट के बाद उन्होंने राज्य की स्थिति का जायजा लिया है। वहीं घटना के बाद एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना के स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
घटनास्थल को लेकर केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने बताया कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस और फायर विभाग मिलकर रेस्क्यू काम में जुटे हुए हैं। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोच्चि के अस्पतालों में छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई है। सभी को तत्का प्रभाव से काम पर लौटने के लिए कहा गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल अस्पताल लौटने के निर्देश दिए गए है।
वही धमाके पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन का कहना है कि सरकार घटना के बाद जानकारी इकट्ठा कर रही है। उन्होंने कहा हम इस घटना को बेहद गंभीरता से लेकर इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि जब यह धमाका हुआ तो घटनास्थल पर 2000 से अधिक लोग मौजूद थे।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस घटना के बाद निराशा व्यक्त की है। घटना की निंदा करते हुए तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि केरल को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते हुए देखना दुखद है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि मैं धार्मिक नेताओं से आग्रह करता हूं कि इस तरह की बर्बरता की निंदा करने के लिए आगे आए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List