कपड़ा व्यापारी के बेटे का शव ट्यूशन टीचर के घर मिला: टीचर और उसका बायफ्रेंड गिरफ्तार 

कपड़ा व्यापारी के बेटे का शव ट्यूशन टीचर के घर मिला: टीचर और उसका बायफ्रेंड गिरफ्तार 

कानपुर। कानपुर में बड़े कपड़ा व्यापारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में महिला ट्यूशन टीचर और उनसे बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया है. अपहरण के बाद व्यापारी से तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद छात्र की हत्या कर दी गई. पुलिस ने छात्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र के ओमपुरवा से बरामद कर लिया है.

इस मामले में छात्र की पुरानी ट्यूशन टीचर और उसके बॉयफ्रेंड का गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फिरौती के लिए छात्र के अपहरण की साजिश रची थी, इसके बाद उसकी हत्या कर शव को घर में ही छुपा दिया और परिजनों से फिरौती की मांग की. बेटे की हत्या के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

दरअसल कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का दसवीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा कुशाग्र राज रोजाना की तरह सोमवार को घर से कोचिंग के लिए निकला था. देर शाम तक जब वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इस बीच उनके घर में एक शख्स ने पत्थर के साथ फिरौती का धमकी भरा लेटर भेजा, जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. लेटर में लिखा था, "अगर बच्चे को सही सलामत चाहते हो तो 30 लाख तैयार रखना, कुछ देर में फोन कर जगह बताएंगे, मैं नहीं चाहता कि आपका त्योहार बर्बाद हो...अल्लाह हू अकबर." 

धमकी भरा लेटर फेंकने वाले का सामने लगे सीसीटीवी में फुटेज कैद हो गया था, जिसमें वो स्कूटी पर आया था और मुंह पर कपड़ा व हेलमेट पहनकर लेटर फेंकता है. जांच के आधार पर पुलिस ने महिला टीचर को हिरासत में लिया था, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने महिला टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel