दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक को लाठी डंडों से पेट पीट कर किया लहुलुहान, इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत
On

स्वतंत प्रभात- हरदोई
सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व.दबंगों ने घेराबंदी कर युवक को पीट पीट कर मरण अवस्था में छोड़ दिया जानकारी मिलते ही परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज चल रहा था इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई इस कांड से गुसाए ग्रामीण परिजनों के साथ.सैकड़ो की तादाद में थाने पर आए ग्रामीण मृतक के भाई ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थाना क्षेत्र के अटंवा गांव निवासी18 वर्षी मानसिंह पुत्र कृष्ण कुमार एक नवंबर की शाम मोहद्दीपुर निवासी अपने मौसा को छोड़कर बाइक से घर वापस आ रहा था।
इसी बीच गांव के अंदर सड़क पर बने ब्रेकर के पास गांव निवासी सुनील विपिन पुत्र गढ़ खुशीराम अनूप पुत्र नेकराम रमाकांत पुत्र बाबूराम ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेर लिया और लाठी डंडों से जमकर पीट दिया 2 नवंबर की देर शाम मामले की तहरीर थाने पर देने के बाद परिजन उसे कानपुर के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए थे जहां पर देर रात इलाज के दौरान मानसिंह की मौत हो गई परिजन सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे.जहां पर मृतक के भाई राजवीर सिंह ने मामले की तहरीर थाने पर दी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया तहरीर प्राप्त हुई ही पीएम रपोर्ट आने पर कार्यवाई कि जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List