कुशीनगर : लेखपाल का दायित्व निभाता हैं मुंशी, डीएम से लेखपाल हटाने की उठी मांग

लेखपाल के विरुद्ध दो गांव के ग्रामीण हुए लामबंद ग्रामीणों ने दिया चेतावनी कार्यवाही नही हुई तो होगा आंदोलन

कुशीनगर : लेखपाल का दायित्व निभाता हैं मुंशी, डीएम से लेखपाल हटाने की उठी मांग

 हद हो गयी बेरोजगार होकर नौकरी के लिए सरकार के सिर पर ठीकरा फोड़ते हैं जब नौकरी मिली तो तानाशाही दिखाते हुए 3-4 हजार का नौकर रख कमान डाल देते हैं। जिस पर एक बॉलीबुड फिल्म 'मौला' याद आ रही हैं जिसमें गाना हैं  ओ करे तो रासलीला हम करे तो साला करेक्टर ढीला..? 
 
कुशीनगर। मामला है जंगल बनबीर पुर और बसहिया में तैनात एक लेखपाल का। सरकारी कार्यों को प्राइवेट मुंशी की ओर से कराने का आरोप लगा ग्राम सभा में तैनात क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने और सरकारी कार्य में उदासीनता बरतने  समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज बृहस्पतिवार को जंगल बनवीरपुर और बसहिया बनवीरपुर के काश्तकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांग पत्र को दिया।  जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में कार्यालय के प्रभारी अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया हैं। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर नीतू सिंह लेखपाल को जल्द से जल्द हटाकर दूसरे लेखपाल की तैनाती नहीं किया गया और इनकी अन्य मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के बाध्य होंगे।
विरोध प्रदर्शन करने वाले राजकिशोर गुड्डू कुशवाहा,बीके कुशवाहा,
अरविंद कुमार,दुर्गेश प्रजापति,वकील कुशवाहा,राजेश प्रसाद,अशोक कुमार,मनोज कुमार, मुनिरका,माया देवी,ओमप्रकाश,पुजा देवी,
प्रभावती,संगीता देवी,जयराम,नूरहसन,सुरेश,महंत,अजयकुमार,
नरेंद्रलाल, रामचंद्र,सुनीता देवी, रिंकू,सुग्रीव प्रसाद,इंद्रावती देवी,उषा देवी आदि लोग मौजूद रही। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|