पिरौना गौशाला में भूख प्यास और सर्दी से दम तोड़ रहे गौवंश, पशु - पक्षी नोंच नोच कर खा रहे गौवंशो को

पिरौना गौशाला में भूख प्यास और सर्दी से दम तोड़ रहे गौवंश, पशु - पक्षी नोंच नोच कर खा रहे गौवंशो को

पिरौना गौशाला में भूख प्यास और सर्दी से दम तोड़ रहे गौवंश, पशु - पक्षी नोंच नोच कर खा रहे गौवंशो को

IMG_20231201_075010

उरई संवाददाता।


योगी सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश की व्यवस्था के लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन गोशालाओं में गोवंश की स्थिति खराब है। कोंच तहसील क्षेत्र के गांव पिरौना स्थित गोशाला में गोवंश भूख से दम तोड़ रहे हैं। एक माह में कई गोवंश की मौत हो चुकी है। मृत गोवंश के शव कीचड़ में पड़े रहते हैं।

लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। गौशाला में गौवंश लापरवाही के चलते भूख और ठंड से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। बेजुबान गायों को गौशाला में नोंच-नोंच कर पशु पक्षी अपनी भूख मिटा रहे हैं। गौशाला की इस बदतर हालात पर सरकारी कारिंदे मौन हैं।

ग्रामीण यहां की गौशाला के बारे में एक-एक कर सच बता रहे हैं। पिरौना गांव में बनी गौशाला में गौवंशो खाने की उचित व्यवस्था न होने से गौवंश भूख और सर्दी से मरने की कगार पर हैं वही दूसरी और गौशाला में ठंड से बचाव के लिए अलाव भी नही जलाया गया जिससे ठंड से भी गौवंश दम तोड़ रहे है

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel