नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण

रिपोर्ट _ रामलाल साहनी
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सभासदों एवं अधिकारियो के साथ मंगलवार की देर रात नगर में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया।बता दे इस ठंड के मौसम में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियो,बस और ट्रेन से सफर करने वाले बाहरी यात्रियों एवं राहगीरों के लिये रैन बसेरा बनाया गया है।निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों के बाहर अलाव जलाने,कर्मचारियों साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।
नपाध्यक्ष ने कहा की दर्शनार्थियो,यात्रियों एवं राहगीरों के लिये विंध्याचल के बरतर पर स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है।बस और ट्रेन से आने वाले बाहरी यात्रियों को ठंड से बचाने के लिये नगर के रोडवेज पर अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया गया है।इस रैन बसेरा में गद्दा,रजाई,चादर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी है।इसके साथ महिलाओं के उसी रैन बसेरों में अलग से व्यवस्था की गयी है।इस मौके पर अलंकार जायसवाल,सतीश उपाध्याय,सत्यनारायण जायसवाल,अवर अभियंता जटा शंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List