कुशीनगर : बिहार पुलिस सादे लिबास में यूपी के क्षेत्रों में घुस कर रही मनमानी
दोनों राज्यों की पुलिस से मामला तो उलझा लेकिन यूपी पुलिस के सूझबुझ से सुलझ भी गया गुत्थम गुत्थी
On

कुशीनगर,स्वतंत्र प्रभात। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित तमकुहीराज थाना के समऊर पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के गगुआ बाजार में खुली शराब की दुकान पर बीते गुरुवार की देर शाम को स्थानीय पुलिस और बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना के पुलिस के बीच झड़प होने की एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दोनो प्रांतों की पुलिस कुछ समय के लिए आमने सामने हो गई। लेकिन प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज की सूझ बूझ से मामला शांत होने की बात ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।
विदित हो कि गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम गगुआ बाजार से किसी ने तमकुहीराज पुलिस को सूचित किया की बाजार में एक लग्जरी बिना नंबर की गाड़ी से कुछ लोग सादे लिबास आए हुए है, जो स्थानीय शराब अनुज्ञापी के दुकान के इधर उधर मंडरा शराब खरीदने वाले और पीने वालों को अपना निशाना बना रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो सूचना सही निकली। फिर मुकामी पुलिस ने सादे लिबास में आए लोगो को यूपी में घुस कर इस तरह की हरकत करने की बात पर आपत्ति जताई, फिर दोनो तरफ से बहस छिड़ गई, और मामला उग्र होने लगा साथ ही दोनो तरफ से लोग आमने सामने हो गए।
अगर प्रत्यक्षदर्शियों के बातो पर विश्वास करे तो मौके पर वह सब हुआ, जो नही होना चाहिए। लोगो का कहना है की आए दिन यूपी में घुस कर के बिहार पुलिस द्वारा आम लोगो को चेकिंग के नाम पर दिक्कत किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित लोगो ने बताया की प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज की शांत और सूझ बूझ का परिणाम रहा की बड़ी घटना होने से टल गई।
इस विषय में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कटेया, गोपालगंज (बिहार) छोटन कुमार ने मीडिया को बताया की उपरोक्त घटना के विषय में हमे कोई जानकारी नहीं है। आप स्थानीय तमकुहीराज पुलिस से पूछ लीजिए। प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल श्रीवास्तव से बातचीत के क्रम में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमे स्थानीय लोगो ने सूचना दिया, मेरे द्वारा समउर पुलिस चौकी टीम को मौके पर भेजा गया गया, जहा बिना वर्दी के अपने को बिहार पुलिस बताते हुए कुछ लोग मिले, जिनसे बात चीत के क्रम में कुछ तल्खी बाते हुई है। दोनो प्रांतों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण घटना से अवगत करा दिया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List