दूसरे स्टेज का कैंसर भी ठीक करती है होम्योपैथि बृजेश पाठक

होम्योपैथि रिवोल्यूशन कार्यक्रम में विधा के करीब 200 चिकित्सकों को मिला अवार्ड पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी पहुंचे

दूसरे स्टेज का कैंसर भी ठीक करती है होम्योपैथि बृजेश पाठक

रिपोर्ट_ प्रवीण तिवारी

स्वतंत्र प्रभात,हलिया,मीरजापुर

हलिया। बर्नेट होम्योपैथी का ऐतिहासिक सम्मेलन  होम्योपैथी रेवोलुशन कार्यक्रम लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ। जिस  कार्यक्रम में  मिर्जापुर जिले के ड्रमडगज थाना क्षेत्र के बरबसा गहरवार गांव के रहने वाले डॉ मनोज कुमार दुबे को भी अवार्ड से किया गया सम्मानित।

जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा बताया गया कि होम्योपैथी विद्या से दूसरी स्टेज में पहुंचे कैंसर को बिना सर्जरी दवाओ से ठीक किया जा सकता है। होम्योपैथी मर्ज को पूरी तरह से समाप्त कर देती है इसके कोई दूर प्रभाव नहीं होते हैं ओजू9iiojoउन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश ने तीन तीन वैक्सीन बनाई और 120 देश को दी हमारे डॉक्टर व चिकित्सा पार्टी ने पूरी दुनिया में परचम लहराया पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा एलोपैथी एक बीमारी को ठीक करती है तो दूसरी बीमारी को बुलवा देती है होम्योपैथी का स्वास्थ्य पर कोई दूर प्रभाव नहीं है होम्योपैथी में लगातार शोध की जरूरत है इस विधा में पथरी का बिना ऑपरेशन इलाज संभव है मन से डायबिटीज स्क्रीन समेत कई बीमारियों में होम्योपैथिक में रामबाण इलाज है। उन्होंने बताया पूर्व की सरकार में महंगे दामों में मेडिकल उपकरण विदेश से खरीदे जाते थे।

अब पीएम मोदी की वजह से अच्छे और कम दामों पर इनका निर्माण देश में हो रहा है।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल, भाजपा विधायक पंकज सिंह, आईपीएस नवनीत सिकेरा,आई पी एस भौकाल वेब सीरीज राम जी सिंह, अध्यक्ष एच एम ए ए कपिल देव पूर्व क्रिकेटर कप्तान, मदनलाल पूर्व क्रिकेटर, कुमार विश्वास,कविराज डॉक्टर हरिओम पवार, वरिष्ठ कवि पदम श्री कैलाश खेर की उपस्थिति में यूथ आइकन आवार्ड से सम्मानित किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel