130 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बरामद मादक पदार्थ हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपए आंका जा रहा है

रिपोर्ट! (मनोज पाण्डेय)
महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा के बरगदवा क्षेत्र से एसओजी, स्वाट एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 130 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी देवेन्द्र सिंह व थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली। उक्त टीम ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकरार टोला कनरी के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन व एक बाइक यूपी 56 एफ 2923 समेत दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद हेरोइन का अंतरास्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
उक्त टीम के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान श्रवण कुमार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सभा सेवतरी थाना परसामलिक तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान गणेश पुत्र सुग्रीव निवासी बनजरिया घेराई टोला थाना परासी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार मिश्र, कुतुबुद्दीन, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कांस्टेबल राजवीर पाठक, दीपक सिंह, राजीव यादव, पवन कुमार, हृदय यादव, रामआशीष यादव, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 130 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List