पीलीभीत मण्डलाआयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने भारी बारिश के कारण माधौटांडा मार्ग के कटान का किया स्थलीय निरीक्षण,
लोक निर्माण विभाग को पानी कम होते यातायात सुचारु करने के दिए निर्देश,
On

पूरनपुर एवं कलीनगर तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण किसने की फसलों बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है जो धान की रोपाई कर दी गई है ज्यादा पानी में दबे के होने के कारण पौधा सड़ने लगता है अधिक बारिश होने के कारण गांव क्षेत्र में पानी भरने का गोमती नदी घाटमपुर त्रिवेणी घाट उफ़ान पर है जिले में बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा माधोटांडा मार्ग का किया निरीक्षण मौके पर मौजूद रहे अधिकारी मण्डलाआयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने भारी बारिश के कारण माधौटांडा मार्ग के कटान का किया स्थलीय निरीक्षण, किया और लोक निर्माण विभाग को पानी कम होते यातायात सुचारु करने के दिए निर्देश दिए बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के विशेष ध्यान के निर्देश
भारी वर्षा से प्रभावित लोगों को नियमित भोजन, दवाईयां, पेयजल, प्रकाश की तत्काल की जाये व्यवस्था- मण्डलाआयुक्त
पीलीभीत डीएम, एडीएम,एसपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद।जाते हुए हाईवे टूट गया है जिसके कारण कई नगर तहसील क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं बारिश के कारण पूरनपुर तहसील क्षेत्र के एवं तहसील क्षेत्र के कई गांव जल मग्न हो गए हैं और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है लोगों के घरों में पानी भर चुका है किसानों के द्वारा लगाया गया चाइनीस स्थान डूब गया है लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दि है। पीलीभीत माधोटांडा हाईवे एन एच 730 का रास्ता बंद है पीलीभीत रेल पटरी बहजाने के कारण रेलवे आवागमन हुआ ठप था।
पीलीभीत मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में बाढ़ से निपटने हेतु बचाव कार्य की समीक्षा में गांधी सभागार बैठक हुई संपन्न
बैठक के दौरान उन्होंने बाड प्रभावित ग्राम के संबंध में जानकारी ली अपर जिला अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की पूरनपुर कलीनगर में लगभग 18 ग्राम प्रभावित हुए हैं अभी तक ग्रामों में किसी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है बैठक के दौरान मंडल युक्त द्वारा बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र का स्वास्थ्य विभाग की टीम में लगाई जाने के संबंध में जानकारी दी गई अपर जिलाधिकारी अवगत कराया गया की भारी वर्षा के कारण माधोटांडा रोड व गजरौला रोड कट गया है जिससे जलस्तर कम होने पर ठीक कराया दिया जाएगा बैठक के दौरान 82 नाविक 32 नांव और 58 गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है इसके साथ ही टीमों को सक्रिय कर दिया गया है जनपद बरेली से एन०डी०आर०एफ० की टीम भी बुलाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दी गई है
बैठक के दौरान मंडल युक्त द्वारा दिए गये बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र में भोजन दवाइयां पेयजल प्रकाश आदि की व्यवस्था सुरक्षित कराई जाए इसके साथ ही निर्देश दिए गए की चिकित्सा अधिकारियों को गौशाला में भूसा एवं दवाइयां नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए नेटवर्क कंपनी अधिकारी संपर्क टावरों को संचालन करना सुनिश्चित किया जाए बैठक के उपरांत मंडल युक्त या पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भारी वर्षा कारण माधव टांडा मार्ग के कथन का स्थलीय निरीक्षण किया गया उक्त मार्ग कटान जमुनिया खास के पास हो गया जिसके अब गया अब आगमन बंद हो गया है पानी का स्तर कम होने पर आवागमन को सुझाव रूप से चलने के निर्देश दिए गए हैं
अधिशासी अभियंत विद्युत द्वारा अवगत कराया गया की पावर हाउस में पानी भर गया है गिर गए हैं जिसके कारण विवेक विद्युत व्यवस्था तप पड़ी है जल भराव की स्थिति कम होने पर छिद्र ही लाइन ठीक कराकर विद्युत विचार रूप से संचालित कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे अपर जिलाधिकारी (वी./रा. ) ऋतु पुनिया,मुख्य अभियंत विद्युत,मुख्य अभियंत लोक निर्माण विभाग ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,अधिशासी अभियंत लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंत विद्युत साहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
02 Apr 2025 16:42:20
बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने दिल्ली दंगे के...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List