लखनऊ नगर निगम की राजस्व वसूली में बड़ा उछाल, 1200 करोड़ तक पहुंचने की संभावना
On

लखनऊ।
नगर निगम की कड़ी मेहनत और सख्त वसूली अभियान के चलते इस वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स और अन्य राजस्व संग्रह में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर 1000 करोड़ रुपये के हाउस टैक्स लक्ष्य को लेकर नगर निगम के कर्मचारी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष में 425 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स प्राप्त हुआ था, जबकि इस वर्ष 30 मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 495 करोड़ रुपये हो चुका है।
इसके अलावा, अन्य मदों से नगर निगम ने अब तक लगभग 798 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यदि पिछले वित्तीय वर्ष के कुल राजस्व की बात करें तो कर, जल कर और अन्य स्रोतों से मिलाकर 909 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक यह आंकड़ा 1124 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह के मुताबिक आगामी दो दिनों की वसूली के बाद यह आंकड़ा 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। नगर निगम की इस उपलब्धि से विभाग को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, जिससे शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List