महिला कांस्टेबल को बेलोरो चढ़ा कर जान मारने का किया प्रयास
अज्ञात बोलेरो ने दो बार मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल, रेफर

त्रिवेणीगंज सुपौल ,बिहार
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय से बड़ी खबर आ रही है ,जहाँ मुख्यालय स्थित अग्निशामन कार्यालय में कार्यरत महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी को बेलोरो गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।घटना उस वक़्त घटी जब लगभग साढ़े छह सात बजे एनएच 327ई पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक अज्ञात बोलेरो ने महिला कांस्टेबल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी कांस्टेबल पूजा कुमारी अपने आवास से अग्निशमन कार्यालय में सुबह की परेड में शामिल होने के लिए पैदल जा रही थी,तभी अचानक एक बोलेरो चालक ने उन्हें पीछे से दो बार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही 100 मीटर दूरी पर मौजूदअग्निशमन कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पूजा कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ आलोक रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ के अनुसार कांस्टेबल पूजा कुमारी की कमर की दाईं हड्डी टूट गई है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है हालांकि वे अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
इस घटना को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। वे इसे महज एक दुर्घटना नहीं,बल्कि एक सोची-समझी साजिश मान रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बोलेरो चालक ने जानबूझकर दो बार टक्कर मारी। वहीं पीड़िता और उनके सहकर्मियों का भी कहना है कि यह कांस्टेबल की जान मारने के लिए एक सुनियोजित किया गया हमला था। हालांकि,घायल कांस्टेबल पूजा कुमारी ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है।
बहरहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल,अज्ञात बोलेरो और चालक की तलाश जारी है।
फोटोकेप्शन
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List