रैली को हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान आज 01 अप्रैल 2025 शुरू किया गया है जो 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा।

अम्बेडकरनगर।
कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल द्वारा डॉ गणेश कृष्ण जेटली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर अंबेडकर नगर से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान आज 01 अप्रैल 2025 शुरू किया गया है जो 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा।
इसका मुख्य थीम *“स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है”* है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोगों यथा– कुष्ठ, डायरिया तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं के साथ करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित रही।
रैली को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी ने विधायक कटेहरी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अधिकारियों/ कर्मचारियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अपने गांव, मोहल्ले व घर की साफ सफाई का ध्यान रखने तथा दूसरों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ *“हम शपथ लेते हैं कि, "व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर तथा मोहल्ले के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। अपने समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे और आसपास जलजमाव ना होने देने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
हम शपथ लेते हैं की संचारी रोगों से लड़ाई में हम प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहे। हमारे मोहल्ले अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में तथा संचारी रोगों से दूर रखने में मदद करेगा हमें अपने परिवार और अपने देश के लिए स्वस्थ रहना है।”* दिलायी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को अपने गांव मोहल्ले व घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना है। अगर बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाये। जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने तथा वेक्टर जनित बीमारियो से बचाव एवं उसके इलाज के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जाय।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List