विदेशों में नौकरी के नम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पकड़े गए
हजारों लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी कर चुके हैं अभियुक्त
On

कानपुर।
थाना साइबर क्राइम की टीम ने विदेश में नौकरी देने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आईटी एक्ट में वादी विकास शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी पंजाब को विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी देने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठगों के 4 नफर अभियुक्तों के गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग इलाइट ग्लोबल कैरियर्स व ओवरसीज कन्सल्टेंसी नाम की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करते हैं।
जिसमें हम लोग वेबसाइट बनवाकर फर्जी पहचान पत्र से प्राप्त मोबाइल नम्बर को इन वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करा देते है । जो लोग अधिक वेतन की चाह में विदेश जाकर नौकरी करना चाहते है ऐसे लोगो का विवरण naukri.com से प्राप्त कर इन लोगो को कानपुर में नियुक्त अपने टेलीकॉलर से कॉल कराकर ऑनलाइन इंटरव्यू दिलाकर इन लोगों से म्यूल बैंक खातों में पैसा ले लेते हैं तथा कुछ समय बाद इन मोबाइल नम्बर का प्रयोग बंद कर देते है।
ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान हम लोग zoiper5 VOIP call software की मदद से विभिन्न विदेशी कम्पनियों के आधिकारिक मोबाइल नम्बर का प्रयोग VOIP call से करके सम्पर्क करते थे ताकि लोगो को विश्वास हो जाए कि उन लोगो का इंटरव्यू विभिन्न विदेशी कम्पनियों के माध्यम से हो रहे है और उनको उनकी योग्यता के अनुसार विदेशों में जॉब दिलाने का झांसा देते है ।
हम लोगों ने naukri.com / infoedge.com का subscription एक साल पहले 2,47,000/- जमा करके लिया था तथा naukri.com के एकाउंट का प्रयोग करके ऐसे लोगो का डाटा प्राप्त कर लेते थे जो लोग विदेशों में नौकरी के आवेदन के लिये अपना resume अपलोड करते है । प्रथम चरण में 25-30 हजार रुपये की मांग की जाती है तथा द्वितीय चरण में 45-90 हजार रुपये की मांग की जाती है।
हम सब लोग अपने- अपने घर बैठकर ही घटनाओं को अंजाम देते थे । गिरोह का मास्टरमाइंड अभियुक्त हरिओम पाण्डेय पूर्व में भी साइबर क्राइम प्रकरणों में जेल जा चुका है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List