काली मंदिर पर सप्त दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह

चोपन क्षेत्र डूबा भक्ति में हुआ श्री राम मय

काली मंदिर पर सप्त दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ,  श्रद्धालुओं में उत्साह

काली मन्दिर में सप्त दिवसीय श्री राम कथा

अजीत सिंह ( आर. एन सिंह)   ब्यूरो रिपोर्ट

चोपन/ सोनभद्र-

नगर स्थित काली मंदिर पर रविवार को सप्त दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और श्रीराम कथा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी द्वारा पहले दिन भगवान श्रीराम से जुड़े प्रसंगों का विस्तारपूर्वक से वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि इस सप्त दिवसीय आयोजन के दौरान रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा, जिसमें श्रीराम जन्म, राम-वनगमन, सीता-हरण और लंका विजय जैसे प्रमुख प्रसंग शामिल हैं। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा का संचालन मनोज चौबे ने किया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कथा का श्रवण कर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह, भाजपा नेता राजा मिश्रा, दया सिंह, राकेश उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, महंत पंडित मनीष त्रिपाठी, सुनील तिवारी, नवल किशोर चौबे, दया सिंह, सतेंद्र आर्य, सत्यप्रकाश तिवारी, पिंटू मिश्रा, अमित सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव मयफोर्स मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel