सांसद का चौपारण दौरा, गरीबों के बीच बांटे गैस सिलेंडर, ग्रामीणों की सुनी समस्या

एक एक वोट का कर्ज चुकाउंगा, आपके बुलावे पर रहूँगा हाजिर - मनीष जायसवाल

सांसद का चौपारण दौरा, गरीबों के बीच बांटे गैस सिलेंडर, ग्रामीणों की सुनी समस्या

बरही विधानसभा में विकास की पहिया आगे बढ़ेगी - मनोज यादव

हजारीबाग, झारखंड:- हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के साथ चौपारण प्रखण्ड के दर्जनों गाँवो दौरा किया। ग्रामीणों की सुनी जनसमस्याएँ। इस दौरान सांसद ने सैकडों गरीबो के बीच गैस सिलेंडर सहित चूल्हा का वितरण किया। इस दौरान सांसद ने नया सिंघरावां, मानगढ़, बहेरा, चैथी, इगुनियां व बसरिया के ग्रामीणों की जनसमस्या से अवगत होकर जल्द समस्या समाधान का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि आपके एक एक वोट का कर्ज चुकाउंगा।
 
आपके घर का बेटा चुनाव जीता है, आपके एक बुलावे पर आपके बीच हाजिर रहूँगा। पूर्व विधायक ने कहा कि मनीष जायसवाल के सांसद बनने से विकास की पहिया आगे बढ़ेगी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, भाजपा नेता मुकुन्द साव, रामस्वरुप पासवान, राजदेव यादव, राजेन्द्र चनद्रवंशी, भरत सिंह, सुनील शेखर, रंजीत सिंह, कृष्णा साव, छोटु चनद्रवंशी, जनार्धन सिंह सहित अन्य।
 
नया सिंघरावां में ग्रामीणों ने सौंपा माँग पत्र
सिंघरावां पंचायत के नया सिंघरावां के सैकड़ो ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल को मांग पत्र सौंपा। जिसमे वन विभाग द्वारा रास्ता अवरुद्ध, राशन कार्ड, स्कूल बाउंड्री, विस्थापन की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया गया। सांसद ने मानसून सत्र के बाद समस्या समाधान का भरोसा दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया संतोष सिंह, समिति सदस्य विजय मधेसिया, वार्ड सदस्य शिव कुमार पंडित, अजय पंडित, मो सतार, धीरेंद्र यादव, विमल यादव, पारसनाथ राणा, मो सद्दाम हुसैन सहित अन्य।
 
 बच्छई व बसरिया में निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण
उज्जवला योजना के तहत बच्छई पंचायत भवन सभागार में पंचायत से चयनित 70 लाभुकों व बसरिया में 60 लाभुकों के बीच सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, आजसू प्रभारी राजसिंह चौहान आदि ने सामूहिक रूप से वितरण किया। इस दौरान बच्छई में स्थानीय मुखिया बिरेन्द्र रजक, समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव,  देवल यादव, उपमुखिया संजय साव, नकुल रजक, सुजीत यादव, विवेकानंद विवेक, बालेश्वर साव, तस्लीम अंसारी अन्य बसरिया में मुखीय मंटू सिंह, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, पिन्टू सोनी, कपिल यादव,  मधु यादव, काजल कुमारी, विजय साव, अनिल केशरी, रामधनी दाँगी, देवेंद्र राणा सहित अन्य।
 
शोकाकुल परिवार से मिले सांसद व पूर्व विधायक
चैथी निवासी स्वर्गीय घमंडी ठाकुर के शोकाकुल परिवार व करुण भुइँया के भाभी के असामायिक निधन की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांसद मनीष जायसवाल, व पूर्व विधायक मनोज यादव ने शोक सवेदना प्रकट किया। मौके पर महामंत्री अरविंद सिंह, मंटू सिंह, रंजन सिंह, पिन्टू भूईयाँ, रंजीत भुइँया सहित अन्य उपस्थित रहे। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel