राहत : के.बी बांध पर जैसे चढ़ा पानी वैसे उतर रहा पानी

– ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया हलका लेखपाल विशाल चौबे द्वारा बाढ़ प्रभावित फसलों सहित डूबे गिरे घरों का किया जा रहा मुआयना 

राहत : के.बी बांध पर जैसे चढ़ा पानी वैसे उतर रहा पानी

कुशीनगर। तीन दिनों तक लगातार हुई भारी बारिश और पहाड़ों की बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गहरा संकट उत्पन्न कर दिया है। कल शाम यानी 29 सितंबर को गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया था, थोड़ा बहुत बांध का स्लोप बचा हुआ था। जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। गहरा संकट के तरफ़ संकेत दे रहा था जिसका असर कटाई भरपुरवा बांध पर बाढ़ का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया, लेकिन शुक्र है देर रात से 30 सितंबर सुबह तेजी से जलस्तर घटने का सिलसिला जारी रहा। फिरभी आज सुबह 9 बजे खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर था।
 
फोटो 2खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा बांध के उत्तर डाउन क्षेत्र में आई बाढ़ से बोया गया धान की फसल डूबने और फसल पर सिल्ट मारने से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया हैं, जिससे किसानों के घर संकटापन्न की स्थिति पैदा हो गया है। बांध के डाउन भाग में बसे कटाई भरपुरवा के बुन्निलाल कुशवाहा, रामऔतार माली, लालसा कुशवाहा योगी कुशवाहा सहित ग्राम सभा के टोला बेलवानिया गांव में पानी घुस गया है। कही कही लोग घरबाग लेकर बांध पर सहारा लिए हुए हैं।
 
कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया एवं हलका लेखपाल विशाल चौबे द्वारा बाढ़ में डूबे घरों और फसलों की बरबादी का निरीक्षण किया जा रहा हैं, और प्रशासन को रिपोर्ट दी जा रही हैं। जिससे बाढ़ प्रभावित किसानों और बाढ़ में डूबे और गिरे घरों का अहैतुक सहायता राशि समय से मुहैया कराई जा सके। बाढ़ की इस स्थिति से निपटने के लिए कुशीनगर जिला प्रशासन मुस्तैदी से निगहबानी में लगा हुआ है, और राहत एजेंसियां भी सक्रियता से लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel