चकेरी और सर्विलांस टीम ने पकड़ा बड़ा साइबर अपराध का गिरोह
क्राइम ब्रांच या साइबर सेल का अधिकारी बताकर भोलीभाली जनता को डराकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगते थे अभियुक्त।
On
कानपुर। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने खुलासा किया है कि चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने साइबर अपराध का बड़ा खुलासा करके साइबर अपराध में लिप्त चार अन्तर्जनपदीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चकेरी पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के चार सदस्य मुकेश कुशवाहा पुत्र बसंतलाल कुशवाहा निवासी भीमसेन थाना सचेण्डी, उम्र करीब 40 वर्ष, मदनलाल पुत्र स्व. अवधेश सिंह निवासी थाना सचेण्डी क्षेत्र 29 वर्ष, सदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी रमेशपुर थाना चौबेपुर उम्र 35 वर्ष, ब्रह्मा पुत्र त्रिमोहन सिंह निवासी थाना क्षेत्र सचेण्डी उम्र 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल नौबस्ता से रामादेवी आने वाले सर्विस रोड पर मन्दिर के पास थाना चकेरी कानपुर नगर से तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि ये लोग भोले भाले लोगो को फर्जी नम्बरों से काल करके उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उनसे पैसा ऐंठना, लोगो के जानकारी, परिवारीजन बनकर झांसे मे लेकर ठगी करना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन आदि की प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर पैसा खाते मे तुरन्त ट्रांसफर लोन व पैसा दिलाने का लालच देकर उनसे रुपये ऐंठते है। लोगो को फंसाकर उनके फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर आदि दस्तावेज से फर्जी खाते खुलवाना तथा चैक बुक व एटीएम किसी भी पते पर पोस्ट आफिस के पते पर मंगा लेना । बाद में इन्ही सबका इस्तमाल लोगो को ठगने व पैसा निकालने जैसे साइबर फ्राड करते थे।
अभियुक्तों के कब्जे से 15 डेबिट कार्ड कई बैंको के व 3 अदद मोबाइल फोन 2 मोबाइल कीपैड, 5210 रूपये नगद, 2 सिम कार्ड व 1 चेक बुक एक्सिस बैंक के बरामद हुई है। अभियुक्तों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, निरीक्षक अवनेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विनीत त्यागी, उ.नि. रफीक खान, उपनिरीक्षक रवि शंकर, उ.नि. यूटी सचिन यादव, आरक्षी य़शपाल, का. दिनेश कुमार सर्विलांस - साइबर पुलिस टीम पूर्वी जोन टीम में उ.नि. कुलदीप सिंह उ.नि. प्रदीप सिंह पलावत का. सचिन, का. अजीत सिंह हे.का. अजय कुमार सिंह, का. गौरव कुमार, का. हरिओम, का. जर्नादन प्रताप सिंह शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List