ग्रामीणों ने सड़क मार्ग निर्माण कराने की उठाई मांग 

दो ग्राम सभा को जोड़ने वाली कनौरा गांव की सड़क जोह रही विकास की बाट

ग्रामीणों ने सड़क मार्ग निर्माण कराने की उठाई मांग 

कुशीनगर। जिले के विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली से सिसवा गोइती को जोड़ने वाली मुख्य संपर्क मार्ग कनौरा तक डेढ़ दशक पूर्व जिला पंचायत से कराई गई एक किमी इंटरलॉकिंग सड़क की तस्वीर बेहद दयनीय हो गई है।
 
ग्राम कनौरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को टूटी बिखरी सड़क पर खड़े होकर सड़क मार्ग निर्माण का मुद्दा उठाया इसमें शामिल आनंद मिश्र, दयाशंकर मिश्रा, राधे भारती, चेतन गुप्ता, राजकिशोर शर्मा, विद्यार्थी भारती, रामनिवास राजभर आदि द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल एवं जिलाधिकारी से एक किमी आरसीसी सड़क कार्य योजना में शामिल कर अविलंब आरसीसी सड़क निर्माण करवाने की मांग तेज कर दिया गया है।
 
वरिष्ठ नागरिक दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पूर्व जिला पंचायत कुशीनगर द्वारा सड़क का इंटरलॉकिंग करवाया गया था जो आज टूट कर बिखर गया है, उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अहिरौली मोड़ राजकुमार यादव के दरवाजे से राजकिशोर शर्मा कनौरा के घर तक सड़क की दशा बेहद खराब हो गई है, दिन तो दिन है रात में साइकिल मोटर साइकिल लेकर चलना बेहद मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर पर चलने वाले ग्रामीण आएदिन दुर्घटना का शिकार होते है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता