साहब, पति को सऊदी में चराने पड़ रहे हैं ऊंट, नही मिल रहा खाना-पानी
महिला की शिकायत पर दो के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज।
On
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के अलीनगर मोहल्ला निवासिनी एक महिला ने दो लोगों पर धोखाधड़ी कर पति को विदेश भेजने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों एजेंट के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मोहल्ला निवासिनी अहमदुन्निशा ने बताया कि फतेहपुर जनपद के गौती सुल्तानपुर घोष निवासी फुरकान व गुरुबख्शगंज थाना के सतांव निवासी सिकंदर कुछ दिन पहले उसके पति इकबाल को एक लाख तीस हजार रुपए लेकर नौकरी के लिए सऊदी अरब भेजा दिया।
आरोपियों ने उसके पति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने और घर पर रहने खाने का प्रबंध होने का भरोसा दिया। लेकिन उसके पति को वहां पर कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। पति ने फोन पर बताया कि उससे रेगिस्तान में ऊंट चारवाये जा रहे हैं। उसे पानी के टैंकर के ऊपर सोना पड़ रहा है। ठीक से भोजन पानी नहीं मिल रहा है। वहां पर उसे गर्म और गंदा पानी पीना पड़ रहा है। जिससे उसकी तबियत भी खराब हो गई है। उसका पासपोर्ट भी छीन लिया गया है। वहां पर कोई उसकी दवा कराने वाला भी नहीं है।
पीड़िता ने बताया कि एजेंटों ने पति के वतन वापसी के लिए दुबारा उससे 55 हजार रुपए ले लिए लेकिन उसके पति को वापस लाने का कोई प्रबंध नहीं किया। फोन करने पर आरोपी गाली गलौज और धमकी दे रहे हैं। बताया कि उसका पति विदेश में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
06 Nov 2024 20:56:15
स्वतंत्र प्रभात नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List