किसानों के साथ लूट, बीज गोदाम पर किसानों ने किया हंगामा..

किसानों के साथ लूट, बीज गोदाम पर किसानों ने किया हंगामा..

बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज राजकीय बीज भंडार किसानों का जोरदार प्रदर्शन आरोप लगाया की अधिकारी और कर्मचारी मिलकर के निशुल्क बीज वितरण को दुकानों पर भेज दिया गया शनिवार को राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज में निशुल्क बीज किट वितरण की सूचना पर भारी संख्या में क्षेत्र के किसान पहुचगए सुबह 10 बजे जब कार्यालय खुला तो भारी संख्या में किसान बीज लेने के लिए लाइन में लग गए। अपनी बारी का इंतजार करते समय संख्या बढ़ती गई। कुछ किसानों को बीच किट वितरित किया गया। उसके बाद स्टाक खत्म होने की सूचना देते हुए कार्यालय को बंद कर दिया गया। इससे नारजा किसान हंगामा करने लगे।
 
किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि सहायक विकास अधिकारी अरुण कुमार पटेल ने किसानों को गलत सूचना दी।     कहा गया कि उन्हें सरसों, मटर, चना, मसूर आदि के बीज निशुल्क दिए जाएंगे। लेकिन लौटा दिया गया। किसानों का यह भी आरोप है कि सरसों के बीज को 80 रुये किलो में दिया गया। जबकि शासन आदेश है कि 55 रुपये किलो दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता