इफको महिला चेतना क्लब फूलपुर के सौजन्य से आशीर्वाद की दीवाली।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

इफको महिला चेतना क्लब फूलपुर के सौजन्य से आशीर्वाद की दीवाली।

ब्यूरो प्रयागराज। इफको महिला चेतना क्लब फूलपुर के सौजन्य से आशीर्वाद की दीवालीसांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिलापंचायत सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनीता कुदेशिया व अन्य विशिष्ट जनों द्वारा किया गया।
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुष्ट आश्रम विद्यालय के बच्चों ने घूमर नृत्य, राज अंध विद्यालय के बच्चों ने गान तथा बाघिर विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। बाघिर विद्यालय के बच्चों का सामूहिक नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र था क्योंकि गाना सुने बिना नृत्य का तालमेल एकरूप रखना प्रसंशनीय रहा। महिला चेतना क्लब की सदस्यों ने मूक बाघिर व दिव्यांग बच्चों को दीवाली गिफ्ट तथा आधारशीला वृद्धाश्रम प्रयागराज के बुजुर्गों को कम्बल का वितरण किया। 
 
मुख्य अतिथि व महिला चेतना क्लब की अध्यक्ष विनीता कुदेशिया ने कहा कि हमारी संस्था इफको व महिला चेतना क्लब इस तरह के कार्यक्रमों में जरूर शिरकत करती है तथा जरूरतमंदो की सहायता करती है। इसमें जो आनंद की प्राप्ति होती है उसे बयाँ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मूक बाघिर,दिव्यांग बच्चों व वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए 21 हजार रूपये का चेक आशीर्वाद संस्था को प्रदान किया। 
 
कार्यक्रम का संचालन अभिजीत मिश्र ने किया।इस दौरान इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डी.के.सिंह, महिला चेतना क्लब की सदस्य रमा वैश्य, सुनीता मिश्रा, अलका गुप्ता, सरिता सिंह, पूनम शर्मा, अनामिका मिश्रा,ममता राज तथा विभा शाही कार्यक्रम में मौजूद रही।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel