सुपौल-पिपरा रेलखंड में हुआ सीआरएस निरीक्षण और स्पीडी ट्रायल, लोगों में खुशी की लहर
जब स्पीडी ट्रायल के लिए निरीक्षण ट्रेन पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

जितेंद्र कुमार राजेश ,बिहार सुपौल
सुपौल-अररिया रेल परियोजना के अंतर्गत सुपौल-पिपरा रेलखंड का शनिवार को सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण और स्पीडी ट्रायल किया गया। सुपौल रेलवे स्टेशन से सीआरएस सुनय मित्रा और उनकी टीम मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करते हुए दोपहर करीब 2:00 बजे पिपरा स्टेशन पहुंची।
सीआरएस निरीक्षण दल में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (नॉर्थ) राम जनम, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन (नॉर्थ) रविंद्र नाथ, एडीआरएम आलोक झा, डीसीएम आरके श्रीवास्तव, सीईटी रवीश कुमार, सीनियर डीईएम संजय कुमार, सीनियर डीईएम (थर्ड) उत्कर्ष सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के बाद सीआरएस सुनय मित्रा ने कहा कि निरीक्षण पूरा हो चुका है और स्पीडी ट्रायल किया जा रहा है। कुछ मामूली कमियां हैं, जिन्हें जल्द ही सुधार लिया जाएगा। रेल परिचालन कब से शुरू होगा, इस पर उन्होंने कहा कि यह रेलवे का निर्णय होगा। एडीआरएम आलोक झा ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण पूरा हो गया है और रिपोर्ट आने के बाद रेल परिचालन की प्रक्रिया शुरू होगी।
सीआरएस निरीक्षण को लेकर पिपरा रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया था। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए पिपरा, अमहा, तेतराही, लक्ष्मीपुर, कालापट्टी, कमरगामा, रामपुर, गेल्हिया, झोंकयर, सिमरिया, वसूली, ठाड़ी भवानीपुर, बसहा सहित पूरे प्रखंड से हजारों लोग सुबह से ही स्टेशन पर मौजूद थे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या थी।
करीब 2:45 बजेलोग वर्षों से इस रेल सेवा के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, और यह दिन उनके सपने के साकार होने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List