दिवाली : 31 हजार दियों से रौशन होगा मानस कॉलोनी छठ घाट 

वोकल फॉर लोकल : कुम्हारों के बनाए दियों की करे खरीदारी – विनय जायसवाल 

दिवाली : 31 हजार दियों से रौशन होगा मानस कॉलोनी छठ घाट 

कुशीनगर। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को नगरीय स्तर पर स्वीकार करने और उस पर कार्य करने की अनूठी मिसाल पेश करते हुए नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान वोकल फॉर लोकल पर अमल करते हुए दियों की खरीददारी की। 
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नगर के मानस कॉलोनी स्थित छठ घाट पर 31000 दियों से सुसज्जित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी निमित्त बड़ी संख्या में दियों का क्रय किया गया है। इसके अलावा घरों में, व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित अन्य स्थानों पर भी अधिक से अधिक मात्रा में दीपक जलाने के लिए मिट्टी के दियों का क्रय किया गया। ऐसे आयोजनों से होने वाले लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि एक तरफ सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है वही दूसरी तरफ कुटीर उद्योग और निम्न आयवर्ग के कुम्हार परिवारों के लिए ये एक आय का बड़ा अवसर लेकर आया है। इन दौरान उन्होंने आमजन से लोकल दुकानदारों से खरीददारी की अपील के साथ ही दीपावली पर सुरक्षा के साथ धूमधाम से सभी को दीवाली मनाने की शुभकामनाएं भी दिया।
 
इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा बृजेश शर्मा, विनय पाण्डेय, रामु पाण्डेय, अभय मारोदिया, रवि शर्मा, ऋषिकेश सिंह, बबलू कुशवाहा, रविन्द्र चौहान, शिव मद्धेशिया मंथन सिंह, कुंदन सिंह, आकाश वर्मा, भोलू गुप्ता के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।