कुशीनगर : जल जीवन मिशन की सफलता को यादगार बनाने में मनाया जाता है "जल दीपोत्सव" – जय सिंह 

कुशीनगर : जल जीवन मिशन की सफलता को यादगार बनाने में मनाया जाता है

पडरौना, कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। शासन की मन्सा के अनुरूप, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना "जल जीवन मिशन" के अन्तर्गत "हर घर जल सर्टिफाइड" ग्राम पंचायत डुमरीस्वांगी पट्टी, विकास खण्ड- हाटा में आतिफ हुसैन,अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल संरक्षण एवं मो शफी आई.एस.ए. - कोवाडिनेटर, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन मे चयनित आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु "जल दीपोत्सव" कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया।

IMG-20241029-WA0006

जल दीपोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जय सिंह टीम लिडर आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के सफलता को यादगार बनाने, जल संरक्षण के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपलक्ष्य में "जल दीपोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है, बताया कि देश के कोने-कोने में योजना के अंतर्गत कार्य शुरू है। योजना को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाने में जन-जन की सहभागिता सबसे बड़ी ताकत है, माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जल जागरूकता एवं जल संरक्षण के लिए एक सार्थक कदम है , गांववासियों ने आगन्तुकों के साथ मिलकर सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भवन /जल परिसर की स्वच्छता की, तदुपरांत रंगोलियां बना कर परिसर को सजा कर दीपोत्सव मनाया, साथ ही जल संरक्षण हेतु सपथ लिया गया , कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मो सोएब पम्प आपरेटर ,राजमती देवी,सुमित्रानंद मिश्रा ,चंद्रावती देवी, सोमवती देवी , अनुराधा, रेखा देवी,मुहम्मद हबीब ,अयूब अहमद, आदि का सहयोग एवं उपस्थिति रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता