बस्ती में भीषण हादसा बस और ट्रैक्टर टक्कर

बस्ती में भीषण हादसा बस और ट्रैक्टर टक्कर

बस्ती। बस्ती जिले मे मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे देवरिया डिपो की सरकारी बस के चालक राम रूप प्रसाद पुत्र विक्रम उम्र 56 वर्ष जो देवरिया के रहने वाले हैं। यह यात्रियों से भरी बस लेकर दिल्ली से देवरिया जा रहे थे । लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हड़िया चौराहा बस्ती के पास उनकी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई।जिसमें चालक समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर रजत नाम के कालर ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही समय में 108 की 4 एंबुलेंस गयी और प्राथमिक उपचार करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।