ईंट भट्टे पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर 57 किलों कच्ची शराब किया बरामद

ईंट भट्टे पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर 57 किलों कच्ची शराब किया बरामद

सीखड़। चुनार कोतवाली अंतर्गत अदलपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम के द्वारा रविवार देर शाम की गई छापेमारी। छापेमारी में बड़ी मात्रा में लहंग शराब की अवैध भट्टियां पाई गई। जिनको छापेमारी टीम के द्वारा मौके पर हीं नष्ट कराकर लगभग 57 किलो कच्ची शराब बरामद किया गया।
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद अंतर्गत मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कारवाई की गई थी। सीखड़ क्षेत्र के अदलपुरा क्षेत्र में करीब दर्जनों ईंट भट्ठे चलते हैं जहां पर अवैध रूप से देशी शराब बनाई जाती है।
 
ईंट भट्ठा मालिकों और क्षेत्रीय पुलिस के नाक के नीचे यह कार्य होता है परन्तु न तो ईंट भट्ठा मालिक और ना ही क्षेत्रीय पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करती है। कुछ दिनों से लगातार क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अदलपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत ईंट भट्ठों पर बन रही अवैध कच्ची शराब की सूचना आबकारी विभाग को मिल रही थी, उसी के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी विभाग व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त रूप से यह छापें मारी की गई थी। क्षेत्र में ईंट भट्ठो पर हो रही छापेमारी की भनक लगते ही इसमें लिप्त लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब तक टीम छापें मारी करती उससे पहले शराब तस्कर फरार हो गए।
 
छापें मारी के दौरान टीम को  लगभग 450 किलो लहंग पांच शराब की अवैध भट्टियां और कुछ लीटर कच्ची अवैध शराब ही बरामद हुई। बताते चलें कि अदलपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में लगभग दर्जनों ईंट भट्ठे है जहां पर अवैध शराब बनाई जाती है और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं या कहें कि सब कुछ जानकारी होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। क्षेत्र में लोगों का कहना है कि यदि स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती तो इतने बड़े पैमाने पर लहंग और अवैध शराब की भट्ठियां कैसे मिलती। इस संबंध में पुंछे जाने पर अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने कहा कि छापा मारा गया किन्तु कुछ बरामद नहीं हुआ जबकि सोशल मीडिया पर छापेमारी में उपरोक्त सामान मिलने की बात लगातार वायरल हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता