किसानों का धरना सातवें दिन जारी,सदर सासंद से मिलकर किसानों ने 67% की हो रही कटौती को बन्द करने की रखी मांग
On
देवरिया। NH 727A देवरिया बाईपास एवं NH 727B सलेमपुर नवलपुर बाईपास से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में पड़री चौराहे पर एवं बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहा धरना सातवां दिन भी जारी रहा। पड़री चौराहे पर चल रहे धरना का अध्यक्षता राजनाथ यादव ने की। भाकियू पूर्वी उ०प्र० उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार ने बताया कि देवरिय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर 11 सूत्रीय पत्रक दिया एवं उनसे मांग किया कि किसानों की जो मुख्य समस्याएं हैं उसको भारत सरकार के भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर किसानों की मांगों को पूरा कराए जिस पर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बताया की किसानों के इस गंभीर समस्या को लेकर मैं भी बहुत ही परेशान हूं और मैं भी चाहता हूं कि किसानों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो।
किसानों के मुआवजे में किसान को इकाई न मानकर केवल गाटा को इकाई माना जा रहा है इतना ही नहीं किसी भी रकबे में 101 एयर के बाद की जमीनो में सीधे 67% की कटौती कर ली जा रही हैं जिससे सारे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है इस पर सांसद ने कहा कि मैं जिलाधिकारी और शासन में वार्ता करके इसका निस्तारण करने का प्रयास करूंगा । किसान प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो अवार्ड बनाया गया है अवार्ड ही गलत बनाया गया है जिससे किसानों को बहुत कम मुआवजा मिल रहा है इतना ही नहीं सड़कों के किनारे जिन किसानों की जमीन जा रही हैं उनको बहुत ही नुकसान झेलना पड़ रहा है किसान प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि जो गांव नगर पंचायत में आ गए हैं
कई जगह प्रशासन उनको चार गुना मुआवजा दे रहा है और जिस गांव में आज भी ग्राम प्रधान हैं, उन गांवों को अर्ध नगरी में करके किसानों के चार गुना मुआवजा को दोगुना कर दिया गया है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। सांसद ने आश्वासन दिया कि मैं पुनः दिवाली बाद किसान प्रतिनिधियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह,भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य सुग्रीव मिश्रा, कृष्ण कांत त्रिपाठी,अजय मणि त्रिपाठी,नूर आलम खान, लल्लन यादव संजय सिंह लाल प्रताप सिंह,सन्नी सिंह, अतुल सिंह चरण दास झुनझुन वाला,केसरी नन्दन गुप्ता, मधुसूदन यादव इत्यादि किसान उपस्थित रहे। सांसद जी को पत्रक देकर किसानों ने पड़री चौराहे पर धरने में शामिल हुए।
भाकियू पूर्वी उ०प्र० उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह, भाकियू जिला संयोजक सदानंद यादव भाकियू वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव राय, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राजनाथ यादव ,संजय सिंह,सुधीर चौहान, मधुसूदन यादव,लल्लन यादव,सुधीर चौहान, हरेंद्र सिंह,इस्राफील अंसारी,संजय सिंह,सुरेश मिश्र,गोबिंद सिंह,शिवाजी चौहान इत्यादि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
बैतालपुर बरारी मोड़ पर किसानों का धरना आज सातवां दिन भी जारी
बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहे धरना की अध्यक्षता अजय मणि त्रिपाठी ने की । धरने को संबोधित करते हुए अजय मणि त्रिपाठी ने कहा की बहुत ही उम्मीद के साथ किसानों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी मगर आज सरकार ही किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है मगर किसानों ने भी यह प्रण कर लिया है कि जब तक सांसे चलेगी तब तक हम अपनी जमीनों की रक्षा करते रहेंगे और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत हमें जो मुआवजा मिलना चाहिए वह मुआवजा लेकर रहेंगे। धरने को विनोद मणि त्रिपाठी,कपिल मुनि त्रिपाठी, धनेश मणि त्रिपाठी,दरोगा यादव,कृष्ण इत्यादि दर्जनों किसान मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List