विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी अबुआसिम आजमी के समर्थन में पहुचे सपाई
उप चुनाव को लेकर उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान व सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद ने पहुच झोंकी ताकत
On
बलरामपुर- कई राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव और उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करके अपने पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी दाम खम लगाए हुए हैं। समाजवादी पार्टी से उतरौला विधान सभा समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी हसीब खान समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार व प्रत्याशियों को जीतने के लिए एक अहम भूमिका निभा रहे है। और पूरी ताकत प्रत्याशीयो को जिताने के लिए झोंक रखी है ।
इसी क्रम में महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशन में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आजमी ( विधानसभा प्रत्याशी) के नामांकन में महाराष्ट्र पहुंचे अबू हाशिम आजमी के नामांकन के मौके पर पूर्व प्रत्याशी उतरौला विधानसभा समाजवादी पार्टी हसीब खान के साथ हिंदुस्तान के चर्चित सांसद अयोध्या के सेवक अवधेश प्रसाद भी नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे अयोध्या फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद व हसीब खान का मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। हसीब खान के महाराष्ट्र चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा नामांकन में पहुंचने से उतरौला विधान सभा व बलरामपुर जिले के तमाम लोगों महाराष्ट्र में रहने वाले लोगो मे खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
अबू हाशिम आजमी को चुनाव में भारी मतों से जीतने के लिए अवधेश प्रसाद सांसद अयोध्या फैजाबाद व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी हसीब खान ने अपील की। नामांकन में शामिल अवधेश प्रसाद और हसीब खान ने अबू हाशिम आजम को भारी बहुमत से जीताने के लिए हुंकार भरी व समस्त विधानसभा वासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उतरौला के रहने वाले मदत अली सेठ, खालिक अली, अब्दुल वहीद, सद्दाम, गुड्डू, इरशाद, सिराज खान,शाहिद भाई रमवापुर वाले, अरुण सिंह, आरिफ खान,अनवर खान, जमाल खान, वारिस अली, फ़िरोज़ खान, हुसैन अली,सलामत अली, जमील, इरशाद अहमद, सोनू चोधरी,वहाद, सलामत अली, नसीब अली, अरुण कुमार सिंह,आकाश सिंह, पंकज सिंह, रोहित सिंह, रामसेवक यादव, शिवम सिंह, नानबाबू, उत्कर्ष, अजय विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, तुफैल, इरफ़ान खान, डॉक्टर गुलफाम, सैफ खान, शहीद खान, सैफ, इमरान खान, रफीक चौधरी, इमरान खान,समीर, करीम, तुफैल, आरिफ खान, शाहिद खान,और तमामा साथीगढ़ मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस
30 Oct 2024 17:50:24
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List