जनता इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, कुश्ती व योग में बच्चों ने किया प्रतिभाग

जनता इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने किया शुभारंभ, कहा तन के साथ मन भी स्वस्थ रखे

हरदोई। जनता इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा अंचल स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से तन के साथ मन भी स्वस्थ होता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर चौहान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। विभा सिंह ने सभी बच्चों को मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग  में मांसी प्रथम, स्वेता सिंह द्वितीय व प्रांशी तृतीय रही। बालक वर्ग में गोविंद प्रथम, श्याम द्वितीय, अश्विनी शर्मा तृतीय रहे।
 
200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम, प्रांशी द्वितीय, रंजना तृतीय रही। बालक वर्ग में सुधाकर प्रथम, जीसान द्वितीय, अमन तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम, खुशबू द्वितीय, स्वेता तृतीय रही। वहीं बालक वर्ग में श्याम प्रथम, गुजर द्वितीय, दिलीप तृतीय रहे। योग में सरिता व मयंक शुक्ला ने बाजी मारी। कुश्ती में 45 किग्रा में शिवांश, 51 किग्रा में प्रहलाद, 48 किग्रा में सुमित, 55 किग्रा में सचिन कुमार अव्वल रहे।
जनता इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता  2
लंबी कूद में श्याम प्रथम, विपिन द्वितीय, प्रहलाद तृतीय रहे। बालिकाओं में प्रियांशी प्रथम, प्रतिमा द्वितीय, मांसी तृतीय रही। ऊंची कूद में रितेश प्रथम, प्रशांत द्वितीय, अभय तृतीय रहे। बालिकाओं में दीपांजली ने बाजी मारी। कबड्डी में बालिका वर्ग में कुसुमनगर विजेता व नैमिषारण्य उपविजेता रही। जबकि बालक वर्ग में संडीला ने बेहन्दर को कबड्डी में पटखनी दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अर्कवंशी, उपाध्यक्ष आलोक पाल, कोषाध्यक्ष विजयकांत सिंह, महिला अध्यक्ष मंजू सिंह व अरविंद, अमन मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता