वन विभाग की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है हारौनी ओवर ब्रिज का कार्य 

सर्विस लेन के निर्माण में रोड़ा बन रहे पेड़ों को सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नहीं हटवा रहा है वन विभाग 

वन विभाग की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है हारौनी ओवर ब्रिज का कार्य 

लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में हरौनी रेलवे क्रॉसिंग के लिए चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण में वन निगम की लापरवाही लगातार आने के कारण ब्रिज का कार्य जहां का कहां रुका पड़ा हुआ है और लोग परेशानी झेलने को विवश हैं।
सभी कार्रवाई हो जाने के बावजूद भी वन निगम रास्ते में लगे पेड़ों को चिन्हित करके उनकी कटाई नहीं कर रहा है जिससे आवागमन में राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। कारण दूसरी ओर आरीवाल बनने के लिए सड़क तो खुद गयी लेकिन निर्माण कार्य रूका हुआ है क्योंकि कि आरीवाल बनने के बाद राहगीरों को निकलने में सड़क किनारे लगे पेड़ रोड़ा बन रहे हैं।
 
जिसके कारण दोनों ओर सर्विस लेन नहीं बन रही है और लोग जोखिम उठाकर आरीवाल बनने के लिए खुदी सड़क से निकलने पर मजबूर है। इस जनहित कार्य में विभाग वन विभाग ही रोड़ा बना हुआ है। जबकि वन विभाग के डीएफओ ने भी रिपोर्ट वन निगम को भेज दी है। वहीं सेतु निगम के कर्मचारियों के भी वन निगम के चक्कर काटते काटते थक गए आखिरी में हार मानकर कार्य को रोक दिया गया। वन विभाग के इस लापरवाह रवैये से जनता में काफी ज्यादा आक्रोश व्यपाप्त है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता