किसान की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा , लगाई सीएम से गुहार 

...... पीड़ित किसान रामचंद्र ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस सहित लखनऊ पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी, गोसाईगंज थाना प्रभारी को दिया शिकायती पत्र ।

किसान की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा , लगाई सीएम से गुहार 

गोसाईगंज लखनऊ। राजधानी लखनऊ में किसानों पर दबंगाें का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है। यह आरोप लगाते हुए किसान राम चंद्र ने बताया कि दबंगों द्वारा उनकी जमीन को जोत दिया गया है।उच्च अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में किसान ने बताया कि दबंग उत्पीड़न करने पर उतारू हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर हमेशा टरका देती है आपको बता दें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकली निवासी ग्राम खेमा खेड़ा मजरा जैखंडी निवासी रामचंद्र ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस सहित लखनऊ पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी, गोसाईगंज थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि गाटा सं. 451 नाम राजस्व अभिलेखो में दर्ज है।
 
भूमि पर प्रार्थी काबिज चला आ रहा है किन्तु सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे गैर मौजूदगी में गांव के ही भूमाफिया राम प्रकाश यादव, राम प्रताप यादव पुत्रगण प्यारेलाल, अमन यादव पुत्र राम प्रकाश यादव, जंग बहादुर यादव पुत्र शत्रोहन लाल आदि लोगों ने खेत को दबंगई के बल पर जबरन जुतवा दिया है, जिसकी जानकारी पीड़ित को को होने पर पीड़ित के द्वारा मौके पर जाकर विरोध किया तो विपक्षीगण उपरोक्त लोगो के द्वारा गन्दी गन्दी गालियां देकर मार पीट पर आमादा होकर प्रार्थी को भगा दिया और जान माल की धमकी दे रहे है।पीड़ित व पीड़ित का परिवार डरा एवं सहमा हुआ है।पीड़ित ने न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए हैं।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पीड़ित को क्या मिलेगा न्याय या फिर ऐसे दर दर की ठोकरें खाता रहेगा पीड़ित।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|