शर्मनाक : झाड़ी से उठा अनाथ शिशु की नाथ बनी प्रमिला

शर्मनाक : झाड़ी से उठा अनाथ शिशु की नाथ बनी प्रमिला

कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)।
जनपद के पडरौना कोतवाली के त्रिलोकपुर खुर्द में मंगलवार की सुबह नहर के किनारे गूंज रही किलकारी की आवाज सुन नवजात लावारिस शिशु की वारिस बन गई महिला।
ऐसे धरातल पर पापाचर अनाचार बढ़ते देखे जा रहे है कि सुनने वालों को शर्म आती है उस नाजायज तरीके से कोख में बच्चें पालने वाली महिला पर आज हो रही थू–थू। मामले की सूचना पर पुलिस ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और नवजात को महिला के सुपुर्द कर दिया। नित्यादिन की तरह गांव की प्रमिला देवी किसी कार्य से सुबह आठ बजे जा रही थी। उसी दौरान खिरकिया रोड के समीप नहर के किनारे झाड़ी में नवजात के किलकारी की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो झाड़ी में एक नवजात शिशु था, यह बात धीरे-धीरे गांव में पसर गई और लोगों की भीड़ जुट गई, सूचना कोतवाली पुलिस पहुंची और शिशु कीजिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रमिला को सुपुर्द कर दिया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता